Ganesh Chaturthi 2024: बप्पा से इन 5 बातों की सीख लेकर करें निवेश, लाइफ में कभी नहीं पैसों की कमी नहीं होगी
Ganesh Chaturthi 2024 Investment Tips: आज जब गणपति घर-घर पधार रहे हैं तो उनके आगमन पर आप गणपति के स्वरूप से कुछ फाइनेंशियल बातें सीखें और उन्हें ध्यान में रखकर कहीं भी निवेश करें. इससे आपको लाइफ में कभी पैसों की कमी नहीं होगी.
Investment Tips: आज से गणेश उत्सव शुरू हो रहा है. गणपति को बुद्धि का दाता कहा जाता है. कोई भी नया काम शुरू करने से पहले गणपति का नाम लिया जाता है ताकि गणपति सारे विघ्न दूर करें और काम को बेहतर तरीके से करने की सूझबूझ दें. अगर आप गणपति के स्वरूप को देखें तो वो रूप भी आपको कई तरह के सबक देता है. आज जब गणपति घर-घर पधार रहे हैं तो उनके आगमन पर आप गणपति के स्वरूप से कुछ फाइनेंशियल बातें सीखें और उन्हें ध्यान में रखकर कहीं भी निवेश करें. इससे आपको लाइफ में कभी पैसों की कमी नहीं होगी.
सूझबूझ के साथ लगाएं पैसा
गणपति का सिर काफी बड़ा है. इसका मतलब है कि किसी भी काम को करने से पहले आपको काफी सोच विचार करना चाहिए. निवेश के मामले में भी यही रूल काम करता है, यानी जब भी आप कहीं निवेश करें तो उस पर पहले अच्छे से सोच विचार कर लें. किसी की बातों को सुनकर इन्वेस्टमेंट का फैसला न करें. जहां भी इन्वेस्टमेंट करने जा रहे हैं, उसके बारे में पहले ठीक से रिसर्च कर लें और नफा-नुकसान को तोल-मोलकर फैसला करें.
लंबे समय के लिए निवेश करें
गणपति की सूंड काफी लंबी है. निवेश के मामले में ये सूंड आपको लंबे निवेश की सीख देती है. अगर आपको वास्तव में वेल्थ क्रिएशन करना है तो अपने फाइनेंशियल पोर्टफोलियो में कुछ ऐसी स्कीम्स को जरूर शामिल करें जिसमें लंबे समय तक निवेश किया जा सके. ये स्कीम्स आपके फ्यूचर को सिक्योर करने का काम करती है. आजकल SIP, PPF जैसी तमाम स्कीम्स हैं, जिसमें लंबे समय तक निवेश करके आप अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं.
ध्यान से सुनकर लें फैसला
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भगवान गणेश के कान बहुत बड़े हैं, जो ये सिखाते हैं कि किसी भी काम को करने से पहले आपको जानकार लोगों की बातों को ध्यान से सुनना चाहिए. ध्यान से बातों को सुनकर विश्लेषण करें और अपनी जरूरतों के अनुसार निवेश करें. खासकर आप बाजार में जब भी निवेश करने जाएं तो एक बार फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें और उनकी बातों को ध्यान से सुनें. उसके बाद सूझबूझ से कोई फैसला लें.
विचलित न हों
लंबोदर नाम से प्रसिद्ध भगवान गणेश का पेट काफी बड़ा है और वो हमेशा रिलैक्स दिखते हैं. आपको भी उनके पेश की तरह अपने निवेश का बड़ा लक्ष्य बनाना चाहिए और थोड़ा धैर्य रखना चाहिए. खासकर अगर आप बाजार में निवेश कर रहे हैं, तो इन्वेस्टमेंट के हिसाब से पैसा लगाएं. मार्केट के उतार-चढ़ाव से घबराएं नहीं. धैर्य के साथ अपने लक्ष्य पर निगाह बनाएं रखें. विपरीत परिस्थितियों में विचलित न हों.
किसी को कम न आंकें
गणपति की सवारी चूहा है. इतने विशाल शरीर वाले गणपति ने चूहे को अपनी सवारी बनाया है. इससे सीख मिलती है कि दुनिया में हर छोटी-बड़ी चीज की अपनी-अपनी उपयोगिता है. किसी को कम न आंकें. निवेश के मामले में भी अपने पोर्टफोलियो में आप छोटे यानी शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट्स को भी शामिल करें. अगर अचानक कोई मुसीबत या इमरजेंसी आती है तो आपको लॉन्ग टर्म के इन्वेस्टमेंट को नहीं छूना पड़ेगा. शॉर्ट टर्म वाले इन्वेस्टमेंट की मदद से आप अपनी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे.
09:41 AM IST