SBI Card: SBI का UPI पेमेंट में बड़ा गेमचेंजर, क्रेडिट कार्ड से भी कर पाएंगे UPI ट्रांजेक्शन्स
SBI कार्डहोल्डर अब क्रेडिट कार्ड से भी यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे. क्रेडिट कार्ड को थर्ड पार्टी UPI ऐप्स के साथ रजिस्टर करके सर्विस का इस्तेमाल किया जा सकता है.
SBI Card: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एसबीआई कार्ड (SBI Card) और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने रुपे प्लेटफॉर्म पर SBI क्रेडिट कार्ड को यूपीआई के साथ जोड़ने की घोषणा की है. 10 अगस्त 2023 से, SBI कार्डहोल्डर RuPay पर जारी अपने क्रेडिट कार्ड से UPI लेनदेन कर सकेंगे. यूपीआई ऐप्स के साथ SBI क्रेडिट कार्ड को रजिस्टर करके इस सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है.
SBI कार्डहोल्डर अपने एक्टिव प्राइमरी कार्ड को यूपीआई से जोड़ सकते हैं और उनसे भुगतान कर सकते हैं. यूपीआई के साथ क्रेडिट कार्ड की लिंकिंग करने के लिए, ये ध्यान रखना जरुरी है कि कार्डहोल्डर का एसबीआई कार्ड के साथ रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर यूपीआई के साथ भी जुड़ा होना चाहिए. इसके साथ ही इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए क्रेडिट कार्ड को थर्ड पार्टी UPI ऐप्स के साथ रजिस्टर होना चाहिए.
RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI पर कैसे लिंक करें:
स्टेप 1: प्ले/ऐप स्टोर से यूपीआई थर्ड पार्टी एप्लिकेशन डाउनलोड करें
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
स्टेप 2: यूपीआई ऐप पर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें
स्टेप 3: सक्सेसफुल रजिस्ट्रेशन के बाद, "क्रेडिट कार्ड जोड़ें/क्रेडिट कार्ड लिंक करें" ऑप्शन चुनें
स्टेप 4: क्रेडिट कार्ड इश्यूअर्स की लिस्ट से "एसबीआई क्रेडिट कार्ड" चुनें
स्टेप 5: लिंक करने के लिए अपना एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड चुनें
स्टेप 6: पॉपअप मिलने पर अपने क्रेडिट कार्ड के आखिरी 6 अंक और एक्सपायरी डेट डालें
स्टेप 7: अपना 6 अंकों का यूपीआई पिन सेट करें
अपने क्रेडिट कार्ड पर UPI के साथ प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) पेमेंट कैसे करें:
स्टेप 1: अपने UPI इनेबल थर्ड पार्टी ऐप पर व्यापारी UPI QR कोड को स्कैन करें
स्टेप 2: पेमेंट अमांउट दर्ज करें
स्टेप 3: ड्रॉपडाउन से, UPI से जुड़ा अपना SBI RuPay क्रेडिट कार्ड चुनें
स्टेप 4: लेनदेन को ऑथोराइज करने के लिए 6 अंकों का यूपीआई पिन डालें
यूपीआई से होने वाले कार्ड पेमेंट ट्रेंड में दिखेगा बदलाव
राम मोहन राव अमारा एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ ने कहा कि जहां तक मर्चेंट ट्रांजेक्शन्स की बात आती है लोग छोटे अमाउंट के पेमेंट के लिए यूपीआई ट्रांजेक्शन्स को इस्तेमाल करते हैं और बड़े अमाउंट के ट्रांजेक्शंस के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. जब यूपीआई से क्रेडिट कार्ड लिंक्ड होगा तो इस ट्रेंड में बदलाव देखा जा सकता है और लोग बड़े पेमेंट भी यूपीआई के जरिए करने की तरफ आगे बढ़ेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:08 PM IST