आधार कार्ड होल्डर्स के लिए आई अच्छी खबर, अब सिर्फ एक कॉल पर हो जाएंगे ये सारे काम
भारत में जरूरी डॉक्यूमेंट्स के रूप में आधार कार्ड की ताकत में लगातार जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. मौजूदा वक्त में एक व्यक्ति के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) इतना जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है, जिसके बिना आपके कई जरूरी काम अधूरे रह सकते हैं.
आधार कार्ड होल्डर्स के लिए आई अच्छी खबर, अब सिर्फ एक कॉल पर हो जाएंगे ये सारे काम (PTI)
भारत में जरूरी डॉक्यूमेंट्स के रूप में आधार कार्ड की ताकत में लगातार जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. मौजूदा वक्त में एक व्यक्ति के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) इतना जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है, जिसके बिना आपके कई जरूरी काम अधूरे रह सकते हैं. आधार कार्ड के महत्व और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए UIDAI भी देश के नागरिकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए समय-समय पर नई सेवाओं को शुरू करता रहता है. इसी कड़ी में UIDAI ने नागरिकों की सुविधाओं के लिए अपने टोल फ्री नंबर पर दी जाने वाली सुविधाओं में कुछ नई सेवाओं को शुरू किया है.
आधार के टोल फ्री नंबर पर कॉल करने से हो जाएंगे ये जरूरी काम
UIDAI ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया है, जिसमें बताया गया है कि IVRS पर नई सेवाओं की शुरुआत की गई है. UIDAI ने बताया कि आधार कार्ड होल्डर्स अब टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर 24x7 IVRS सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. नई सेवाओं के तहत नागरिक आधार के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर नए आधार कार्ड के एनरॉलमेंट का स्टेटस, आधार कार्ड में किसी भी तरह के अपडेट का स्टेटस, पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर का स्टेटस, किसी शिकायत का स्टेटस, नजदीकी आधार एनरॉलमेंट सेंटर का स्टेटस मालूम कर सकते हैं. इसके अलावा आधार कार्ड होल्डर टोल फ्री नंबर पर कॉल कर एसएमएस के जरिए भी जरूरी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.
#ResidentFirst
— Aadhaar (@UIDAI) February 15, 2023
Experience new services built on #IVRS by UIDAI.
Residents can call the UIDAI toll-free number 1947, 24x7 to find out their Aadhaar enrollment or update status, PVC card status or to receive information via SMS.@GoI_MeitY @mygovindia @PIB_India @_DigitalIndia pic.twitter.com/PRs06Qi010
UIDAI ने नागरिकों से की आधार कार्ड अपडेट कराने की अपील
UIDAI ने नागरिकों से अपील की है कि अगर उनका आधार कार्ड 10 साल पहले बना था और इन 10 सालों में उन्होंने एक बार भी अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया है तो वे अपना आधार कार्ड जरूर अपडेट करा लें. बताते चलें कि सिर्फ आधार कार्ड होना ही जरूरी नहीं है बल्कि आपका आधार कार्ड अप-टू-डेट रहना बहुत ज्यादा जरूरी है. अगर आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं है तो ऐसी स्थिति में भी आपके कई जरूरी काम अटक सकते हैं.
05:52 PM IST