Aadhaar में सिर्फ 1 बार आप करवा सकते हैं ये बदलाव, अगर भूल से भी हो गई गलती तो दोबारा नहीं मिलेगा मौका
Written By: सुचिता मिश्रा
Thu, Sep 19, 2024 01:42 PM IST
आधार कार्ड आज के समय में जरूरी डॉक्यूमेंट है. कई बार आप मकान बदलते हैं तो आपका पता बदल जाता है और आप इसे अपने आधार कार्ड में भी बदलवाते होंगे. इसके लिए UIDAI की ओर से आपको आधार अपडेट करने का मौका दिया जाता है. लेकिन आप आधार में हर गलती को बार-बार नहीं ठीक कर सकते. आधार में बदलाव को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं. यहां जानिए कोई व्यक्ति अपना नाम, पता, जेंडर और डेट ऑफ बर्थ को कितनी बार बदल सकता है और इसे बदलने का क्या तरीका है.
1/6
ये गलती बस 1 बार सुधार सकते हैं आप
2/6
सिर्फ 2 बार मिलता है इस गलती को सुधारने का मौका
TRENDING NOW
3/6
कितनी बार बदल सकते हैं पता
4/6
ऐसे बदलता है नाम
नाम बदलने के लिए आधार नामांकन केंद्र पर जाएं और कार्यकारी अधिकारी को अपना आधार नंबर दें. वहां आपसे आधार नामांकन फॉर्म भरवाया जाएगा. इसे भरें और जरूरी दस्तावेज अटैच करें. फॉर्म और सभी डॉक्यूमेंट मिलने के बाद कार्यकारी अधिकारी प्रमाणीकरण के लिए आपका बायोमेट्रिक डेटा लेकर जानकारी दर्ज करेगा. दस्तावेज का प्रमाण स्कैन किया जाता है और मूल दस्तावेज वापस कर दिया जाता है. एक बार आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, कार्यकारी अधिकारी एक रसीद देता है जिसमें रसीद नंबर होता है. इस रसीद नंबर का उपयोग आधार अपडेट स्टेटस को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है. इस काम के लिए आपसे 50 रुपए शुल्क लिया जाएगा.
5/6
ऐसे बदलेगी जन्मतिथि
आधार की जन्मतिथि को भी अगर आप चेंज कराना चाहते हैं तो आपको इसके लिए नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाना बेहतर होगा क्योंकि ये मौका आपको सिर्फ एक ही बार दिया जाता है. इसके लिए पैन कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, बैंक पासबुक, यूनिवर्सिटी द्वारा जारी सर्टिफिकेट आदि डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी. साथ ही करेक्शन फॉर्म भरना होगा. अब आधार सेंटर पर मौजूद अधिकारी आपकी बायोमेट्रिक डीटेल्स लेकर उसे वेरिफाई करेंगे, जिसमें आपके फिंगर प्रिंट से लेकर आईरिस स्कैन तक किया जाता है. इसके साथ ही आपका फॉर्म चेक किया जाएगा और आपसे जानकारी कंफर्म की जाएगी. आपके डॉक्यूमेंट सही पाए जाने पर आपके डेट ऑफ बर्थ को अपडेट कर दिया जाता है. आधार में डेट ऑफ बर्थ में बदलने के लिए आपको 50 रुपये फीस के तौर पर देना होगा. आधार सेंटर पर आपको URN स्लिप दी जाती है जिसके जरिए आप आधार अपडेट रिक्ववेस्ट के स्टेटस को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं.
6/6