Sovereign Gold Bond: सरकार का होली ऑफर, सस्ते में सोना खरीदने का सुनहरा मौका
Sovereign Gold Bond Scheme: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2022-23 की चौथी सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए 6 मार्च 2023 को खुल रही है. निवेशकों के पास 10 मार्च 2023 तक मौका है. भारत सरकार की तरफ से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ये बॉन्ड जारी करेगा.
डिजिटल पेमेंट पर 50 रुपये प्रति ग्राम की मिलेगी छूट. (File Photo)
डिजिटल पेमेंट पर 50 रुपये प्रति ग्राम की मिलेगी छूट. (File Photo)
Sovereign Gold Bond Scheme: अगर आप होली (Holi 2023) के मौके पर सोना (Gold) खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2022-23 की चौथी सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए 6 मार्च 2023 को खुल रही है. निवेशकों के पास 10 मार्च 2023 तक मौका है. भारत सरकार की तरफ से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ये बॉन्ड जारी करेगा. RBI ने बॉन्ड का इश्यू प्राइस ₹5,611 प्रति ग्राम तय किया. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स 2022-23 (सीरीज-IV) की निपटान तिथि 14 मार्च, 2023 होगी. इसका मतलब कि 10 ग्राम के लिए आपको 56,110 रुपये खर्च करने होंगे.
ऑनलाइन आवेदन पर ₹50/ ग्राम की छूट
भारत सरकार ने RBI के परामर्श से उन निवेशकों, जो ऑनलाइन आवेदन करते हैं और डिजिटल तरीके से भुगतान करते हैं, को इश्यू प्राइस में 50 रुपये की छूट देने का फैसला किया है. ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5,561 रुपये मात्र प्रति ग्राम गोल्ड होगा.
ये भी पढ़ें- Gold Hallmarking: 1 अप्रैल से सोना और ज्वैलरी खरीदने का बदल जाएगा नियम, सरकार ने जारी किया नया आदेश
यहां से खरीदें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
Sovereign Gold Bond स्मॉल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक को छोड़ कर सभी बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL), अथराइज्ड पोस्ट ऑफिसेस, मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (BSE) से खरीदे जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- MBA करने के बाद 2 महीने की ली ट्रेनिंग, खीरा की खेती से बन गया करोड़पति, जानिए सफलता की कहानी
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की मैच्योरिटी 8 साल होती है. जबकि, लॉक इन पीरियड 5 साल है. इसका मतलब है कि आप 5 साल बाद बॉन्ड बेच सकते हैं. लेकिन, इस बात का ध्यान रखें, अगर आपने SGB को मैच्योरिटी तक बनाए रखा, तो आपको निवेश पर कोई कैपिटल गेन टैक्स नहीं देना होगा. वहीं, आपको 2.5% सालाना ब्याज मिलेगा, जिसका भुगतान हर छह महीने पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- 6 दिन की ट्रेनिंग लेकर फौजी बन गया किसान, प्राकृतिक खेती से अब लाखों कमा रहा मुनाफा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:11 PM IST