Post Office में 1000, 2000, 3000 और 5000 रुपए की मंथली RD करने पर मैच्योरिटी पर मिलेगा कितना रिटर्न? यहां जानें
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट (Post Office Recurring Deposit Account) 5 साल के लिए खुलता है. मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस आरडी पर 5.8 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है.
Post Office में 1000, 2000, 3000 और 5000 रुपए की मंथली RD करने पर मैच्योरिटी पर मिलेगा कितना रिटर्न?
Post Office में 1000, 2000, 3000 और 5000 रुपए की मंथली RD करने पर मैच्योरिटी पर मिलेगा कितना रिटर्न?
अगर आप निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो ये जरूरी नहीं है कि आप कहीं एक बार में मोटी रकम को ही इन्वेस्ट करें. ऐसी तमाम स्कीम्स हैं जहां आप छोटी या अपनी क्षमता के अनुसार रकम का निवेश कर सकते हैं. मायने ये रखता है कि आप इस मामले में कितना रेगुलर हैं. आज के समय में ऐसी तमाम स्कीम्स हैं, जहां आप छोटा अमाउंट भी मासिक रूप से निवेश करें, तो कुछ सालों में गारंटीड रिटर्न पा सकते हैं. ऐसी ही एक स्कीम है रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit- RD). RD पर लंबे समय से लोगों का भरोसा रहा है. इसमें आप 100 रुपए से भी निवेश शुरू कर सकते हैं.
आप जिस अमाउंट से आरडी शुरू करते हैं, उसके मैच्योर होने तक आपको हर महीने उतना ही अमाउंट निवेश करना होता है. RD के लिए आप अकाउंट बैंक या पोस्ट ऑफिस कहीं भी खुलवा सकते हैं. बैंकों में आप आरडी अकाउंट एक साल, दो साल या अपने हिसाब से कितने भी समय के लिए खुलवा सकते हैं, लेकिन पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट (Post Office Recurring Deposit Account) 5 साल के लिए खुलता है. मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस आरडी पर 5.8 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. आइए आपको बताते हैं कि अगर आप इसमें 1000, 2000, 3000 या 5000 रुपए के अमाउंट से मासिक आरडी शुरू करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको कितना अमाउंट मिलेगा.
1000 रुपए के निवेश पर
RD Calculator के मुताबिक अगर आप हर महीने Post Office RD में 1000 रुपए का निवेश करते हैं, तो साल में कुल 12,000 रुपए निवेश करेंगे औ 5 सालों में आप 60,000 रुपए का निवेश करेंगे. ऐसे में 5 सालों में आपको 5.8 के हिसाब से कुल 9,694 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे और मैच्योरिटी पर आपके पास कुल 69,694 रुपए होंगे.
2000 रुपए के निवेश पर
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
वहीं अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी में हर महीने 2000 रुपए का निवेश करते हैं, तो आपको साल में 24,000 रुपए खर्च करने होंगे. इस तरह आप 5 सालों में 1,20,000 रुपए का निवेश करेंगे. 5 सालों में आपको रिटर्न के तौर पर कुल 19,395 रुपए मिलेंगे. इस हिसाब से आप मैच्योरिटी तक 1,39,395 रुपए जोड़ सकते हैं.
3000 रुपए के निवेश पर
वहीं आरडी में लगातार 5 सालों तक आप हर महीने 3000 रुपए का निवेश करते हैं तो आप एक साल में 36,000 रुपए का निवेश करेंगे और 5 साल में कुल 1,80,000 रुपए का निवेश करेंगे. अपने कुल निवेश पर आपको 29,089 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे और मैच्योरिटी पर आपको 2,09,089 रुपए मिलेंगे.
5000 रुपए के निवेश पर
इसी तरह अगर आप हर महीने 5000 रुपए का निवेश करेंगे तो साल में 60,000 रुपए इन्वेस्ट करेंगे और 5 सालों में कुल 3,00,000 रुपए आरडी में लगाएंगे. 5.8 फीसदी के सालाना ब्याज के हिसाब से आपको कुल 48,480 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे और आपको मैच्योरिटी पर कुल 3,48,480 रुपए मिलेंगे. इस तरह एक छोटी रकम निवेश करके भी आप अपने लिए 5 सालों में अच्छी खासी रकम जुटा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:04 AM IST