Post Office की सुपरहिट स्कीम: ब्याज से सिर्फ गारंटी कमाई ही नहीं, जरूरत पर मिलेगा सस्ता और आसान लोन
Post Office Superhit Scheme: इस स्कीम में मैक्सिमम डिपॉजिट लिमिट नहीं है. इसे 3 साल बाद प्रीमैच्योर क्लोज करा सकते हैं. इसके अलावा, अकाउंट को मैच्योरिटी के बाद और 5 साल के लिए एक्सटेंड कराने की सुविधा मिलती है.
Post Office Superhit Scheme
Post Office Superhit Scheme
Post Office Superhit Scheme: पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) रेगुलर स्मॉल सेविंग्स का सेफ और आसान तरीका है. कस्टमर पोस्ट ऑफिस की किसी भी ब्रांच में आप यह अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसमें आपको हर महीने एक निश्चित रकम तय तारीख को जमा करानी होती है. पोस्ट ऑफिस की RD पर अभी 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. पोस्ट ऑफिस RD अकांउट पर न केवल गारंटीड ब्याज मिलता है, बल्कि जरूरत पर सस्ता और आसान लोन भी मिल जाएगा.
पोस्ट ऑफिस में मिनिमम 100 रुपये मंथली इन्स्टॉलमेंट पर RD अकाउंट खुलवाया जा सकता है. इसमें मैक्सिमम डिपॉजिट लिमिट नहीं है. RD को 3 साल बाद प्रीमैच्योर क्लोज करा सकते हैं. इसके अलावा , अकाउंट को मैच्योरिटी के बाद और 5 साल के लिए एक्सटेंड कराने की सुविधा मिलती है.
Post Office RD: कब मिलेगा लोन
पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट के मुताबिक, RD अकाउंट में 12 किस्त जमा हो चुकी हैं और अकाउंट 1 साल तक चालू रहने के बाद बंद नहीं किया गया है, तो अकाउंटहोल्डर लोन ले सकता है. नियमों के मुताबिक, RD में मौजूद बैलेंस का 50 फीसदी तक लोन अमाउंट के तौर पर मिल सकता है. लोन को एकमुश्त या समान मासिक किस्तों में रिपेमेंट किया जा सकता है.
Post Office RD: सस्ता मिलेगा कर्ज
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
पोस्ट ऑफिस की RD पर लोन लेने पर ब्याज दर बैंकों के पर्सनल लोन के मुकाबले कम रहती है. नियमों के मुताबिक, RD अकांउट पर लोन की ब्याज RD अकाउंट में डिपॉजिट पर मिल रहे ब्याज दर से 2 फीसदी ज्यादा (RD अकाउंट का ब्याज+2%) रहती है. अभी डाकघर की आरडी पर सालाना ब्याज दर 6.7 फीसदी है, यानी अगर लोन लिया तो लोन की ब्याज दर 8.7 फीसदी रहेगी.
RD पर लोन के मामले में ब्याज की कैलकुलेशन लोन अमाउंट दिए जाने की तारीख से लेकर लोन वापसी की तारीख तक की जाएगी. RD का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है. अगर मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने तक लोन नहीं चुकाया जाता है, तो आरडी अकाउंट की मैच्योरिटी वैल्यू से लोन और ब्याज काट लिया जाएगा.
11:48 AM IST