इस Startup ने उठाई ₹3360 करोड़ की Funding, रोबोट के लिए बनाया खास सॉफ्टवेयर, फटाफट कपड़े कर देता है फोल्ड
Robot AI startup Physical Intelligence ने हाल ही में एक बड़ी फंडिंग उठाई है. कंपनी ने 400 मिलियन डॉलर यानी करीब 3360 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है. यह अर्ली स्टेज फंडिंग है, जो कंपनी ने Jeff Bezos, OpenAI, वेंचर कैपिटल फर्म Thrive Capital और Lux Capital से जुटाई है.
रोबोट एआई स्टार्टअप Physical Intelligence ने हाल ही में एक बड़ी फंडिंग उठाई है. कंपनी ने 400 मिलियन डॉलर यानी करीब 3360 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है. यह अर्ली स्टेज फंडिंग है, जो कंपनी ने Jeff Bezos, OpenAI, वेंचर कैपिटल फर्म Thrive Capital और Lux Capital से जुटाई है.
Physical Intelligence ने यह फंडिंग राउंड 2 अरब डॉलर के वैल्युएशन पर उठाया है. यह स्टार्टअप एक ऐसा सॉफ्टवेयर बना रहा है, जो किसी भी रोबोट पर काम करेगा. इससे अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग सॉफ्टवेयर बनाने की जरूरत नहीं रहेगी.
Microsoft, Google, Meta, Amazon और Nvidia जैसी टेक कंपनियां एआई के लिए अरबों रुपये खर्च कर रही हैं. वेंचर कैपिटल फर्म Accel के अनुसार 2024 के अंत तक अमेरिका, यूरोप और इजराइल में एआई और क्लाउड कंपनियों की फंडिंग का आंकड़ा 79.2 अरब डॉलर से भी ऊपर निकल सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बहुत सारे स्टार्टअप रोबोटिक्स एआई (Robot AI) के क्षेत्र में काम कर रहे हैं. इनमें से ही एक है Vicarious, जिसे 2022 में अल्फाबेट के मालिकाना हक वाली कंपनी Intrinsic ने खरीद लिया था. इसके अलावा Universal Robots, Seegrid और Covariant भी कुछ एआई स्टार्टअप हैं.
कुछ वक्त पहले ही एलन मस्क ने भी कहा था कि 2040 तक कम से कम 10 अरब ह्यूमनॉइड रोबोट होंगे, जिनकी कीमत 20-25 हजार डॉलर तक होगी. टेस्ला ने भी Robotaxi इवेंट में अपने ऑप्टिमस ह्यूमनॉइड रोबोट के लेटेस्ट वर्जन को दिखाया था.
पिछले ही हफ्ते Physical Intelligence ने एक पेपर पब्लिश किया था, जिसने दिखाया था कि कैसे इसका सॉफ्टवेयर π0 (पाई जीरो) रोबोट को कपड़े फोल्ड करने, ग्रॉसरी को बैग में भरने और टोस्टर से ब्रेड बाहर निकालने के लिए सक्षम बनाता है.
03:44 PM IST