Ati Motors ने सीरीज ए फंडिंग में जुटाए ₹89 करोड़, अब अमेरिका और जापान तक फैलेगा ये बिजनेस
ऑटोनोमस इंडस्ट्रियल रोबोट (Robot) बनाने वाले स्टार्टअप Ati Motors ने हाल ही में 10.85 मिलियन डॉलर (करीब 89 करोड़ रुपये) की फंडिंग हासिल की है. फंडिंग राउंड से मिले पैसों का इस्तेमाल कंपनी अमेरिका, साउथ-ईस्ट एशिया और मैक्सिको में अपने बिजनेस को फैलाने में करेगी.
ऑटोनोमस इंडस्ट्रियल रोबोट (Robot) बनाने वाले स्टार्टअप Ati Motors ने हाल ही में 10.85 मिलियन डॉलर (करीब 89 करोड़ रुपये) की फंडिंग हासिल की है. इस Startup ने यह पैसे सीरीज ए फंडिंग राउंड (Series A Funding Round) के तहत जुटाए हैं, जिसका नेतृत्व सिलिकॉन वैली की वेंचर कैपिटल फर्म True Ventures ने किया है. कंपनी के मौजूदा निवेशक Blume Ventures, Exfinity Ventures और MFV Partners ने भी इस राउंड में हिस्सा लिया है और कंपनी में अतिरिक्त पैसे लगाए हैं.
Ati Motors की शुरुआत साल 2017 में Saurabh Chandra, Vinay V और Saad Nasser ने की थी. मौजूदा वक्त में कंपनी के प्रमुख Saurabh Chandra हैं. बाकी को-फाउंडर्स ने पिछले साल एग्जिट ले ली थी. यह कंपनी ऑटोनोमस इंडस्ट्रियल रोबोट बनाती है, जो वेयरहाउस के काम को ऑटोमेट करने में मदद कर सकते हैं.
फंडिंग के पैसों से बिजनेस फैलाएगी कंपनी
सौरभ चंद्रा ने बताया कि फंडिंग राउंड से मिले पैसों का इस्तेमाल कंपनी अमेरिका, साउथ-ईस्ट एशिया और मैक्सिको में अपने बिजनेस को फैलाने में करेगी. साथ ही कंपनी ग्लोबल पार्टनरशिप के जरिए यूरोप और जापान के मार्केट में भी एंट्री मारने की तैयारी कर रही है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
इसके अलावा यह स्टार्टअब अब इन रोबोट के अन्य इस्तेमाल के बारे में भी सोच रहा है. यह समझने की कोशिश की जा रही है कि ऑटोनोमस रोबोट का इस्तेमाल लॉजिस्टिक्स के अलावा और कहां-कहां हो सकता है. इन रोबोट का इस्तेमाल फार्मास्युटिकल्स, कैमिकल्स, इंजेक्शन मोल्डिंग जैसे कामों में भी करने की योजना है.
क्या-क्या प्रोडक्ट हैं इस कंपनी के पास?
मौजूदा वक्त में Ati Motors के दो प्रोडक्ट हैं- Sherpa Tug और RollerTop. इनमें से Sherpa Tug कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट है. यह रोबोट करीब 1000 किलो तक के पेलोड को ट्रांसपोर्ट करने में मदद कर सकता है. कंपनी ने एक नया प्रोडक्ट Sherpa Pivot भी लॉन्च किया है, जिसे अलग-अलग इस्तेमाल के हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है. Ati Motors के ग्राहकों में Bosch, TVS, Hyundai और CEAT जैसी कंपनियां हैं. यह कंपनी भारत के साथ-साथ अमेरिका में भी अपना प्रोडक्ट बेच रही है.
09:13 AM IST