Post Office की RD पर बढ़ गया ब्याज, जानिए ₹2000, ₹3000 और ₹5000 की आरडी पर अब कितना मिलेगा रिटर्न
सरकार ने पोस्ट ऑफिस आरडी की ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. नई ब्याज दरें 1 अक्टूबर से लागू होंगी. ऐसे में अगर अब आप ₹2000, ₹3000 या ₹5000 की मंथली आरडी शुरू करते हैं तो नई ब्याज दरों के साथ आपको कितना रिटर्न मिलेगा? जानिए कैलकुलेशन.
पोस्ट ऑफिस आरडी में अगर आप भी निवेश का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. त्योहारी सीजन में सरकार ने पोस्ट ऑफिस के 5 साल के रेकरिंग डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ा दी है. नई दरें एक अक्टूबर से लागू होंगी. बता दें कि अब तक आपको 5 साल की आरडी पर 6.5% के हिसाब से ब्याज मिल रहा था, लेकिन 1 अक्टूबर से इस पर 6.7% के हिसाब से ब्याज मिलेगा. सरकार ने इसमें 20 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. ऐसे में अगर अब आप ₹2000, ₹3000 या ₹5000 की मंथली आरडी शुरू करते हैं तो नई ब्याज दरों के साथ आपको कितना रिटर्न मिलेगा? जानिए कैलकुलेशन.
2,000 रुपए निवेश करने पर
अगर आप 2,000 रुपए महीने की आरडी 5 सालों के लिए शुरू करने जा रहे हैं, तो साल में 24,000 रुपए और 5 सालों में 1,20,000 रुपए निवेश करेंगे. ऐसे में आपको नई ब्याज दर यानी 6.7% ब्याज के साथ 22,732 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. ऐसे में 5 साल बाद आपकी निवेशित राशि और ब्याज का अमाउंट मिलाकर कुल 1,42,732 रुपए मिलेंगे.
3,000 रुपए निवेश करने पर
अगर आप 3,000 रुपए महीने की आरडी शुरू करना चाहते हैं, तो साल में 36,000 रुपए निवेश करेंगे और 5 सालों में कुल 1,80,000 रुपए निवेश करेंगे. Post Office RD Calculator के अनुसार नई ब्याज दरों के हिसाब से आपको ब्याज के तौर पर 34,097 रुपए मिलेंगे और मैच्योरिटी पर कुल 2,14,097 रुपए मिलेंगे.
5,000 रुपए निवेश करने पर
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
अगर आप हर महीने 5,000 रुपए की आरडी शुरू करते हैं तो आप 5 सालों में कुल 3,00,000 रुपए का निवेश करेंगे. Post Office RD Calculator के अनुसार इस पर आपको 6.7% के हिसाब से 56,830 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह मैच्योरिटी पर आपको 3,56,830 रुपए प्राप्त होंगे.
हर तीन महीने में ब्याज दरों की समीक्षा
केंद्र सरकार का वित्त मंत्रालय हर तीन महीने में छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज की समीक्षा करता है. इसके बाद अगली तिमाही के लिए ब्याज को रिवाइज किया जाता है. त्योहारी सीजन में सरकार ने सिर्फ 5 साल के रेकरिंग डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बाकी स्कीम्स पर पुरानी ब्याज दरें ही लागू रहेंगी. बता दें कि पिछली कुछ तिमाही में सरकार ने सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) की ब्याज दरों में इजाफा किया है. लेकिन, PPF की दरों में 1 अप्रैल 2020 से कोई बदलाव नहीं हुआ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:40 PM IST