रोज 100 रुपए बचाकर Post Office की इस स्कीम में कर दीजिए निवेश, 5 साल में जुड़ जाएंगे लाखों रुपए
अगर आप बड़ी रकम को इन्वेस्ट नहीं कर सकते तो छोटी-छोटी बचत करके उसे इन्वेस्ट करें, उससे भी आप काफी पैसा जोड़ सकते हैं. रिस्क फ्री और निश्चित कमाई कराने वाली पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम आपकी इस छोटी बचत से लाखों का फंड जोड़ सकती है.
Post Office Scheme: अगर आपको भविष्य को सुरक्षित करना है तो निवेश करना बहुत जरूरी है. हर व्यक्ति को अपनी क्षमता के हिसाब से निवेश जरूर करना चाहिए क्योंकि ये आपके पैसे को बढ़ाने का काम करता है. यहां तक कि घर के बच्चों को भी बचत के साथ निवेश का महत्व बचपन से ही समझाना चाहिए. अगर आप बड़ी रकम को इन्वेस्ट नहीं कर सकते तो छोटी-छोटी बचत करके उसे इन्वेस्ट करें, उससे भी आप काफी पैसा जोड़ सकते हैं. अगर आप अपने इन्वेस्टमेंट को लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं तो सरकारी स्कीम को चुन सकते हैं.
रिस्क फ्री और निश्चित कमाई कराने वाली ऐसी ही एक स्कीम पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit Account) है. इसे पोस्ट ऑफिस RD भी कहा जाता है. पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम 5 साल की है. अगर आप हर दिन सिर्फ 100 रुपए बचाकर भी इसमें निवेश कर दें तो 5 साल में लाखों रुपए का अमाउंट जोड़ सकते हैं.
ये है 100 रुपए की बचत का कमाल
अगर आप हर दिन 100 रुपए जोड़ते हैं तो महीने में 3,000 रुपए जो़ड़ लेंगे. इस तरह आप हर महीने पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में 3,000 रुपए का निवेश कर सकते हैं. 3,000 के हिसाब से आप 36,000 रुपए सालाना जमा करेंगे. इस तरह 5 साल में आप कुल 1,80,000 रुपए का निवेश करेंगे. मौजूदा समय में इस स्कीम पर 6.7% का ब्याज मिल रहा है. इसके हिसाब से 5 साल में आपको 34,097 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे और मैच्योरिटी पर आपको 2,14,097 रुपए मिलेंगे. इस तरह छोटी सी बचत से आप अच्छा खास अमाउंट जोड़ लेंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा. बता दें पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, पोस्ट ऑफिस में 100 रुपए से भी RD अकाउंट खुलवाया जा सकता है, वहीं इसमें निवेश की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है.
लोन की भी सुविधा
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
पोस्ट ऑफिस में RD अकाउंट पर आप जरूरत के समय लोन भी ले सकते हैं. नियम के मुताबिक, 12 किस्त जमा करने के बाद अकाउंट में जमा रकम का 50 फीसदी तक लोन लिया जा सकता है. लोन रीपेमेंट एकमुश्त या किस्तों में करने की सुविधा है. लोन की ब्याज दर आरडी पर मिलने वाले ब्याज से 2 फीसदी ज्यादा होगा. इसमें नॉमिशेन की भी सुविधा है.
एक्सटेंड भी करवा सकते हैं आरडी
अगर आप 5 साल बाद भी आरडी का फायदा लेना चाहते हैं तो इसे अगले 5 साल के लिए एक्सटेंड करवा सकते हैं. एक्सटेंडेड अकाउंट में वही ब्याज मिलेगा जो खाते को खोलते समय लागू था. एक्सटेंड किए गए अकाउंट को एक्सटेंशन के दौरान कभी भी बंद किया जा सकता है. इसमें पूर्ण वर्षों के लिए आरडी अकाउंट की ब्याज दर लागू होगी और एक साल से कम वाले वर्ष पर सेविंग्स अकाउंट के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा. उदाहरण के लिए अगर आप एक्सटेंडेड अकाउंट को 2 साल 6 महीने बाद ही बंद करवा देते हैं, तो 2 साल पर आपको 6.7 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलेगा, जबकि 6 महीने की रकम पर पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट के हिसाब से यानी 4% के हिसाब से ब्याज मिलेगा.
मैच्योरिटी से पहले बंद कराने के नियम
जरूरत पड़ने पर आप इसे खाता खुलवाने की तारीख से तीन साल बाद बीच में बंद करा सकते हैं. लेकिन आप इस अकाउंट को अगर मैच्योरिटी पीरियड से एक दिन पहले भी बंद कराते हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के बराबर ब्याज दिया जाता है. मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर 4% ब्याज मिल रहा है.
07:00 AM IST