Post Office FD में करना है निवेश? कहीं जाने की जरूरत नहीं घर बैठे हो जाएगा काम, समझ लीजिए प्रोसेस
बैंक में अगर आप FD वगैरह में निवेश करना चाहें तो ऑनलाइन ऐसा कर सकते हैं, आपको बैंक जाकर इन्वेस्टमेंट करना जरूरी नहीं होता. लेकिन अगर आप पोस्ट ऑफिस की FD में निवेश करना चाहते हों तो क्या ये काम घर बैठे हो सकता है? बिल्कुल हो सकता है, समझ लीजिए प्रोसेस.
बैंक की तरह तमाम स्कीम्स में निवेश करने की सुविधा पोस्ट ऑफिस में भी दी जाती है. पोस्ट ऑफिस में आप RD, FD, PPF और तमाम अन्य स्कीम्स में निवेश करके बेहतर ब्याज दरों का फायदा ले सकते हैं. बैंक में अगर आप FD वगैरह में निवेश करना चाहें तो ऑनलाइन ऐसा कर सकते हैं, आपको बैंक जाकर इन्वेस्टमेंट करना जरूरी नहीं होता. लेकिन अगर आप पोस्ट ऑफिस की FD में निवेश करना चाहते हों तो क्या ये काम घर बैठे हो सकता है? इसके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है. पोस्ट ऑफिस में भी आपको ऑनलाइन तमाम काम करने की सुविधा दी जाती है. इस सुविधा का फायदा लेकर आप Post Office Time Deposit अकाउंट घर बैठे ही खोल सकते हैं. यहां समझिए कैसे-
ऐसे ऑनलाइन खोले अकाउंट
- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट खोलने की सुविधा इंट्रा ऑपरेबल नेटबैंकिंग / मोबाइल बैंकिंग के जरिए दी जाती है.
- इसके लिए आपको रजिस्टर्ड यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोस्ट ऑफिस ई-बैंकिंग (https://ebanking.indiapost.gov.in) पर लॉग-इन करना होगा.
- इसके बाद 'जनरल सर्विसेज' के ऑप्शन पर जाएं और 'सर्विस रिक्वेस्ट' पर जाकर क्लिक करें और खोलें.
- इसके बाद 'न्यू रिक्वेस्ट' के ऑप्शन पर जाएं और टाइम डिपॉजिट अकाउंट खोलने के लिए आवेदन करें.
- इस बीच आपको कुछ दस्तावेजों को अपलोड करने की जरूरत पड़ेगी जैसे- एक्टिव सेविंग अकाउंट, पैन कार्ड, केवाईसी डॉक्यूमेंट्स, एक्टिव DOP ATM या डेबिट कार्ड और मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि.
- आवेदन की सभी प्रक्रिया का पालन करें. दी गई जानकारी को वेरिफाई करने के बाद आपके अकाउंट को
- खोल दिया जाएगा.
1, 2, 3 और 5 साल के लिए FD की सुविधा
पोस्ट ऑफिस में आपको 1, 2, 3 और 5 साल के लिए FD की सुविधा दी जाती है. टेन्योर के हिसाब से सभी की ब्याज दरें भी अलग-अलग है. मौजूदा समय में एक साल की एफडी पर 6.9%, दो साल की एफडी पर 7.0%, तीन साल की एफडी पर 7.1% और 5 साल की एफडी पर 7.5% के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. इसमें निवेश की शुरुआत 1,000 रुपए से की जा सकती है, अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. ब्याज की गणना सालाना आधार पर की जाती है.
11:24 AM IST