FD से रकम को 3 गुना करने की ये ट्रिक कोई नहीं बताता…₹5,00,000 किए निवेश तो ₹15,00,000 मिलेंगे, समझें फॉर्मूला
Written By: सुचिता मिश्रा
Thu, Dec 05, 2024 08:58 AM IST
Investment Tips: अगर आप उन निवेशकों में से हैं जो ब्याज से भले ही समझौता कर लें, लेकिन रकम को लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते तो FD आपके पोर्टफोलियो में जरूर शामिल होगी. आप चाहें तो अपनी FD से भी अच्छा खासा फंड तैयार कर सकते हैं. लोग Fixed Deposit में निवेश तो करते हैं, लेकिन उन्हें इससे अच्छा प्रॉफिट कमाने का तरीका नहीं पता होता. अगर आप FD से अपनी रकम को तीन गुना करना चाहते हैं तो यहां जानिए उसका तरीका.
1/6
समझिए क्या करना होगा
FD का ऑप्शन आपको बैंक और पोस्ट ऑफिस, दोनों जगहों पर अलग-अलग टेन्योर के साथ मिल जाता है. आपको अपनी रकम को 5 साल की एफडी में निवेश करना होगा. बैंक या पोस्ट ऑफिस जहां भी आपको बेहतर ब्याज मिले आप वहां पैसा निवेश करना होगा. आगे की स्लाइड्स में हम पोस्ट ऑफिस FD के उदाहरण से समझेंगे रकम को तीन गुना करने का तरीका.
2/6
तीन गुना करने के लिए लगानी होगी ये ट्रिक
अगर आप पोस्ट ऑफिस एफडी में रकम को 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो इस पर आपको 7.5% के हिसाब से ब्याज मिलेगा. लेकिन आपको इस रकम को 5 साल बाद निकालना नहीं है, बल्कि इसे फिर से 5 साल के लिए फिक्स कर देना है यानी आपको अपनी FD को एक्सटेंड करवाना है. एक्सटेंशन भी दो बार करवाना होगा. इस तरह आपकी FD का कुल टेन्योर 15 साल हो जाएगा.
TRENDING NOW
3/6
अब समझिए कैसे बनेंगे 5 लाख के 15 लाख रुपए
मान लीजिए कि आप पोस्ट ऑफिस की एफडी में ₹5,00,000 को 5 सालों के लिए निवेश करते हैं. 7.5% के हिसाब से 5 साल बाद मैच्योरिटी अमाउंट बनेगा 7,24,974 रुपए. इस रकम को आप फिर से अगले 5 साल के लिए फिक्स करा देते हैं. ऐसे में 10 वर्षों में आपको 5 लाख के अमाउंट पर ब्याज के जरिए 5,51,175 रुपए की कमाई होगी और आपकी रकम 10,51,175 रुपए हो जाएगी. ये रकम दोगनी से भी ज्यादा है. आपको फिर भी इसे निकालना नहीं है बल्कि अगले 5 साल के लिए एक्सटेंड करवाना है. इस तरह आपका अमाउंट कुल 15 साल तक जमा रहेगा. 15वें साल पर आपको सिर्फ ब्याज से 10,24,149 रुपए की कमाई होगी. इस तरह आपको मैच्योरिटी रकम के तौर पर 15,24,149 रुपए मिलेंगे.
4/6
5 साल की FD पर टैक्स बेनिफिट भी मिलेगा
5/6
समझ लें एक्सटेंशन के नियम
एक्सटेंशन के कुछ नियम हैं जो आपको समझ लेने चाहिए. पोस्ट ऑफिस की 1 साल की एफडी को मैच्योरिटी की तारीख से 6 महीने के भीतर एक्सटेंड कराया जा सकता है, 2 साल की एफडी को मैच्योरिटी पीरियड के 12 महीने के अंदर एक्सटेंड कराना होता है. वहीं 3 व 5 साल की एफडी के एक्सटेंशन के लिए मैच्योरिटी पीरियड के 18 महीने के अंदर पोस्ट ऑफिस को सूचित करना होगा. इसके अलावा आप अकाउंट ओपन करते समय भी मैच्योरिटी के बाद अकाउंट एक्सटेंशन की रिक्वेस्ट कर सकते हैं. परिपक्वता के दिन संबंधित टीडी खाते पर लागू ब्याज दर एक्सटेंडेड पीरियड पर लागू होगी.
6/6