EV सर्विस देने वाले इस Startup ने उठाई ₹51 करोड़ की Funding, जानिए कहां होगा पैसों का इस्तेमाल
हैदराबाद की इलेक्ट्रिक व्हीकल सेवा (EV-as-a-service) देने वाले स्टार्टअप (Startup) Hala Mobility ने हाल ही में 51 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) उठाई है. यह फंडिंग प्री-सीरीज ए राउंड के तहत जुटाई है.
हैदराबाद की इलेक्ट्रिक व्हीकल सेवा (EV-as-a-service) देने वाले स्टार्टअप (Startup) Hala Mobility ने हाल ही में 51 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) उठाई है. यह फंडिंग प्री-सीरीज ए राउंड के तहत जुटाई है. इसका नेतृत्व कंपनी के ही फाउंडर्स श्रीकांत रेड्डी और स्नेहित रेड्डी ने Previa Health के फाउंडर Phani Ramineni के साथ मिला किया है.
इस फंडिंग राउंड में Invstt, Sarthy Angels, Bestvantage, कुछ हाई नेट वर्थ वाले लोग और कुछ फैमिली ऑफिस ने भी हिस्सा लिया है. यह फंडिंग राउंड पूरी तरह से इक्विटी का नहीं रहा, बल्कि इसमें डेट यानी कर्ज और इक्विटी दोनों ही शामिल हैं.
मई 2022 में Hala Mobility ने प्री-सीड राउंड के तहत करीब 1 मिलियन डॉलर की फंडिंग उठाई थी. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Magnifiq Securities ने किया था. वहीं इसी साल कंपनी ने Perpetuity Capital से डेट फंडिंग के जरिए करीब 1 करोड़ रुपये का कर्ज भी उठाया है.
क्या करती है कंपनी?
TRENDING NOW
Hala Mobility की शुरुआत 2020 में Srikanth Reddy, Snehith Reddy Meda और Anand Pareek ने की थी. यह स्टार्टअप इलेक्ट्रिक व्हीकल को सर्विस की तरह मुहैया कराने का प्लेटफॉर्म है. यह स्टार्टअप मुख्य रूप से ई-कॉमर्स कंपनियों और गिग इकनॉमी वर्कर्स को कैटर करता है.
यह प्लेटफॉर्म ईवी, बैटरी और ड्राइवर्स को मैनेज करने के लिए एक खास सॉफ्टवेयर ऑफर करता है. कंपनी का कहना है कि इससे 95 फीसदी अपटाइम की गारंटी रहती है और साथ ही 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहती है.
कहां होगा पैसों का इस्तेमाल?
यह स्टार्टअप बिगबास्केट, जोमैटो और जेप्टो जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को अपनी सर्विस देता है. कंपनी ने 13 स्कूटर मैन्युफैक्चरर्स और 8 बैटरी प्रोड्यूसर्स के साथ भी पार्टनरशिप की हुई है. फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल करते हुए कंपनी अपने ऑपरेशन देश के 6 अतिरिक्त शहरों तक फैलाने की योजना बना रही है.
मौजूदा वक्त में कंपनी हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा और गुंटूर में है. मौजूदा वक्त में कंपनी के पास करीब 3000 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का फ्लीट है. यह स्टार्टअप जल्द ही अपने नेटवर्क में करीब 10 हजार गाड़ियां जोड़ने की प्लानिंग कर रहा है.
04:40 PM IST