Post Office RD vs Bank RD: 10 साल में बनाना है ₹20 लाख का फंड, कहां-कितना करना होगा मंथली निवेश? यहां समझें डीटेल
RD Interest Rate Calculation: रिकरिंग डिपॉजिट के जरिए छोटी-छोटी रकम को हर महीने निवेश करने का विकल्प मिलता है. यह निवेश आप लंबी अवधि तक बनाए रख सकते हैं. यह निवेशकों के लिहाज से गारंटीड रिटर्न देने वाली स्कीम है.
(Representational Image)
(Representational Image)
RD Interest Rate Calculation: छोटी-छोटी बचत और उसे जमा या निवेश कर पैसा बनाने वाले ज्यादातर निवेशक रिस्क वाले विकल्पों से बचना चाहते हैं. ऐसे में जब भी सेफ और फिक्स्ड इनकम वाले इन्स्ट्रूमेंट्स की बात करते हैं, तो रिकरिंग डिपॉजिट (RD) उनमें काफी पॉपुलर है. रिकरिंग डिपॉजिट के जरिए छोटी-छोटी रकम को हर महीने निवेश करने का विकल्प मिलता है. यह निवेश आप लंबी अवधि तक बनाए रख सकते हैं. यह निवेशकों के लिहाज से गारंटीड रिटर्न देने वाली स्कीम है.
RD का विकल्प लगभग सभी सरकारी, प्राइवेट बैंकों के अलावा पोस्ट ऑफिस में मिलता है. स्माल फाइनेंस बैंक भी RD अकाउंट खुलवाने की सुविधा है. नॉर्मल RD की बजाए सीनियर सिटीजंस के लिए RD अकाउंट पर ज्यादा ब्याज मिलता है. इसमें ब्याज की कंपाउंडिंग तिमाही आधार पर होती है. RD पर ब्याज कम्पाउंडिंग के हिसाब से जुड़ता है. यानी, डिपॉजिट का टेन्योर जितना ज्यादा होगा, उसका फायदा भी उतना होगा. इसलिए आरडी करते समय लंबी अवधि का नजरिया और लक्ष्य रखना बेहतर रहता है.
टॉप बैंकों और Post के रेट्स
SBI RD: 6.1% (1 साल और 5- 10 के डिपॉजिट पर रेट्स)
ICICI Bank RD: 4.50%-6.50% (6 महीने और 120 महीने के डिपॉजिट पर)
HDFC Bank RD: 4.50%-6.25% (6 महीने और 120 महीने के डिपॉजिट पर)
Post Office RD: 5.80%
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
(कई बैंक सीनियर सिटीजंस को 0.75 फीसदी तक ज्यादा ब्याज देते हैं.)
10 साल में चाहिए ₹20 लाख का फंड
इस कैलकुलेशन को समझने के लिए हमने जिन टॉप बैंकों के RD रेट्स लिए हैं, उनमें ICICI Bank में अभी 10 साल की आरडी पर सबसे ज्यादा 6.50 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा है. RD Calculator के मुताबिक, इस लिहाज से ₹20 लाख का फंड बनाने के लिए 10 साल तक हर महीने 12,000 रुपये का निवेश करना होगा. यहां आपको कुल ₹14.40 लाख के निवेश पर ₹20,27,855 रुपये मिलेगा. यानी, 10 साल में ₹5,87,855 का ब्याज मिलेगा. जिसमें बाजार को कोई जोखिम नहीं है.
पोस्ट ऑफिस में ब्याज 5.8 फीसदी है. इस लिहाज से 10 साल में ₹20 लाख के फंड के लिए हर महीने ₹12,300 जमा करना होगा. पोस्ट ऑफिस की आरडी 5 साल के लिए होती है. जिसे आगे और 5 साल के लिए एक्सटेंड किया जा सकता है. वहीं, SBI में 10 साल की आरडी पर ब्याज दर 6.10 फीसदी है. यहां टारगेट हासिल करने के लिए हर महीने ₹12,100 रुपये जमा करना होगा. इसी तरह, HDFC बैंक में 10 साल की आरडी पर 6.25 फीसदी ब्याज है. यहां 20 लाख फंड का टारगेट हासिल करने के लिए हर महीने ₹12,000 रुपये जमा करना होगा.
(नोट: RD के ब्याज दरों की डीटेल बैंकों/पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:09 AM IST