Post Office में कराएंगे ₹2000, ₹3000 और ₹5000 की RD तो मैच्योरिटी पर मिलेगा कितना पैसा?
Written By: सुचिता मिश्रा
Wed, May 15, 2024 08:16 AM IST
अगर आप एकमुश्त बड़ी रकम निवेश नहीं कर पा रहे हैं, तो छोटी-छोटी बचत करके भी अच्छा खासा अमाउंट जोड़ सकते हैं. RD और SIP छोटी रकम के साथ निवेश शुरू करने का बेहतर जरिया हैं. हालांकि SIP मार्केट लिंक्ड स्कीम है, इस कारण इसमें गारंटीड रिटर्न नहीं मिलता. लेकिन RD यानी Recurring Deposit गारंटीड रिटर्न वाली स्कीम है. ये स्कीम बैंकों के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस में भी मौजूद है. पोस्ट ऑफिस की आरडी के जरिए आप निवेश पर अच्छी खासी ब्याज दर का फायदा ले सकते हैं.