पोस्ट ऑफिस पैसा डबल स्कीम: 4 लाख के मिलेंगे 8 लाख, अब और जल्दी पैसा दोगुना कर देगी ये निवेश योजना
Post office paisa double scheme: केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से किसान विकास पत्र पर मिलने वाले ब्याज को 7.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी सालाना कर दिया है. यानी अब इस योजना में आपका पैसा ज्यादा जल्दी डबल हो जाएगा.
Post office paisa double scheme: पोस्ट ऑफिस की ओर से ऐसी कई योजनाएं चलाई जाती हैं, जिसमें निवेशक पैसा लगाकर सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न पा सकते हैं. 1 अप्रैल, 2023 से पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं का ब्याज दर सरकार ने बढ़ा दिया है, जिसमें किसानों के नाम पर चलाई जा रही पोस्ट ऑफिस की सरकारी योजना किसान विकास पत्र (KVP) भी शामिल है. केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से किसान विकास पत्र पर मिलने वाले ब्याज को 7.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी सालाना कर दिया है. यानी अब इस योजना में आपका पैसा ज्यादा जल्दी डबल हो जाएगा. आइए इस स्कीम के बारे में जानते हैं.
क्या है किसान विकास पत्र (KVP)?
किसान विकास पत्र भारत सरकार की ओर से चलाई जाने वाली एकमुश्त निवेश योजना है. इस योजना में आप एक तय अवधि के अंदर अपना पैसा दोगुना कर सकते हैं. किसान विकास पत्र योजना देश के सभी डाकघरों और बड़े बैंकों में निवेश के लिए उपलब्ध है. ये स्कीम खासतौर से किसानों के लिए बनाई गई है, ताकि वो लंबे समय के आधार पर अपने पैसे बचा सकें. इसमें न्यूनतम निवेश 1000 रुपये का होता है. अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है.
ये भी पढ़ें: Mahila Samman Bachat Yojana: नई पोस्ट ऑफिस स्कीम में बैंक FD से ज्यादा ब्याज, लेकिन 80C में टैक्स छूट मिलेगी या नहीं?
कितने टाइम में डबल होगा पैसा
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
सरकार ने 1 अप्रैल से इस योजना की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. अब आपको इस योजना में निवेश करने पर सालाना 7.5 फीसदी की दर से रिटर्न मिल रहा है. जनवरी, 2023 से मार्च, 2023 तक इस स्कीम में पैसे डबल होने में 120 महीने लग रहे थे. लेकिन अब आपका पैसा उससे पांच महीने पहले यानी 115 महीने यानी 9 साल और 7 महीने में ही डबल हो जाएगा. अगर आप इसमें एकमुश्त 4 लाख डालते हैं तो आपको 115 महीने में 8 लाख वापस मिल जाएंगे. अच्छी बात है कि आपको इस स्कीम में कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का फायदा भी मिलता है. यानी आप ब्याज पर भी ब्याज कमाते हैं.
खाते खोलने पर मिली हुई है छूट
Kisan Vikas Patra में महज 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. योजना के तहत कितने भी खाते खोले जा सकते हैं. अकाउंट सिंगल और 3 वयस्क मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं. इसमें नॉमिनी की भी सुविधा मिलती है. 10 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे अपने नाम से केवीपी खाता खोल सकते हैं. अवयस्क या विकृत मस्तिष्क के व्यक्ति की ओर से अभिभावक खाता खोल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Post Office SCSS: एकमुश्त जमा करें ₹5 लाख, सिर्फ ब्याज से ही हो जाएगी ₹2 लाख की कमाई; समझें कैलकुलेशन
अगर केवीपी अकाउंट बंद करना हो तो
आप अकाउंट को जमा करने की तारीख से 2 साल 6 महीने के बाद समय से पहले बंद किया जा सकता है. सिंगल अकाउंट की मृत्यु होने पर या ज्वाइंट अकाउंट में कोई भी या सभी अकाउंटहोल्डर्स की मृत्यु, गैजेट ऑफिस अधिकारी होने के नाते गिरवीदार की ओर से जब्ती पर और जब कोर्ट द्वारा आदेश पर KVP को बंद किया जा सकता है. इसे प्लेजी के एक्सेपटेंस लेटर के साथ संबंधित पोस्ट ऑफिस में आवेदन पत्र जमा करके खाते को गिरवी रख सकते हैं या सिक्योरिटी के रूप में ट्रांसफर भी करा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:42 PM IST