PPF, NSC में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने ब्याज दर पर लिया ये फैसला
Post Office Scheme: सरकार ने पीपीएफ (PPF) समेत लघु बचत योजनाओं पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है.
Small Savings Scheme: छोटी बचत योजना में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर है. सरकार ने पीपीएफ (PPF) समेत लघु बचत योजनाओं पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है. इसका मतलब है कि मौजूदा दरें इस तिमाही के दौरान भी लागू रहेंगी. पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)), सिनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम अकाउंट (SCSS), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉडि (POTD), महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (Mahila Samman Savings Certificate) और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम(POMIS) शामिल हैं.
ब्याज दरों में बदलाव नहीं
वित्त मंत्रालय ने 28 जून, 2024 को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 1 जुलाई 2024 से शुरू होकर 30 सितंबर, 2024 को समाप्त होने वाली वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए अलग-अलग स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरें वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (1 अप्रैल, 2024 से 30 जून, 2024) के लिए अधिसूचित दरों से अपरिवर्तित रहेंगी.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद Defence PSU को मिला ₹1100 करोड़ का ऑर्डर, 1 साल में 686% रिटर्न, स्टॉक पर रखें नजर
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
अधिसूचना के मुताबिक, सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत जमा पर 8.2% की ब्याज दर मिलेगी, जबकि 3 साल की टाइम डिपॉजिट पर दर 7.1% रहेगी. पीपीएफ (PPF) और पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरें भी क्रमश: 7.1% और 4% पर बनी रहेंगी. किसान विकास पत्र (KVP) पर ब्याज दर 7.5% होगी और यह निवेश 115 महीनों में परिपक्व होगा.
जुलाई-सितंबर 2024 की अवधि के लिए राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) पर ब्याज दर 7.7% रहेगी. सितंबर तिमाही में भी डाकघर मासिक आय योजना के निवेशकों को पहले की तरह 7.4% ब्याज देगी. सरकार हर तिमाही में डाकघरों और बैंकों द्वारा संचालित लघु बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों को अधिसूचित करती है.
Post Office Scheme की ब्याज दरें
Schemes | जुलाई-सितंबर तिमाही की ब्याज दरें |
Post Office Savings Account | 4% |
1 Year Time Deposit | 6.9% |
2 Year Time Deposit | 7.0% |
3 Year Time Deposit | 7.1% |
5 Year Time Deposit | 7.5% |
5-Year Recurring Deposit Account | 6.7% |
Senior Citizen Savings Scheme | 8.2% |
Monthly Income Account Scheme | 7.4% |
Public Provident Fund Scheme | 7.1% |
Sukanya Samriddhi Account | 8.2% |
National Savings Certificates | 7.7% |
Kisan Vikas Patra | 7.5% |
Mahila Samman Savings Certificate | 7.5% |
06:43 PM IST