Post Office की पैसा डबल करने वाली स्कीम! ₹5 लाख के बनेंगे ₹10 लाख; कंपाउंडिंग का भी देखेंगे कमाल, देखें कैलकुलेशन
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की ओर से ऐसी कई योजनाएं (Post Office Schemes) चलाई जाती हैं, जिनमें से एक है किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra). इस स्कीम में निवेशक पैसा लगाकर सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न पा सकते हैं.
Post Office Scheme: निवेश करते ही पैसा डबल करना हर निवेशक की चाह होती है. कोशिश होती है बेहतर से बेहतर स्कीम ढूंढ निकालने की. लेकिन इस चक्कर में जेब को चपत न लगा बैठे इसका ध्यान भी रखना जरूरी होता है. वैसे, ऐसी बहुत सी योजनाएं हैं, जो गारंटी के साथ तो आपका पैसा डबल (Money double scheme) कर ही सकती हैं, बल्कि सुरक्षा का भरोसा भी देती हैं. बस आपको जरूरत होगी थोड़े धैर्य की. पोस्ट ऑफिस की ओर से ऐसी कई योजनाएं (Post Office Schemes) चलाई जाती हैं, जिनमें से एक है किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra). इस स्कीम में निवेशक पैसा लगाकर सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न पा सकते हैं. इस योजना में अभी 7.5% की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है. आइए इस स्कीम के बारे में जानते हैं.
क्या है किसान विकास पत्र (KVP)?
किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) भारत सरकार की ओर से चलाई जाने वाली एकमुश्त निवेश योजना है. इस योजना में आप एक तय अवधि के अंदर अपना पैसा दोगुना कर सकते हैं. किसान विकास पत्र योजना देश के सभी डाकघरों और बड़े बैंकों में निवेश के लिए उपलब्ध है. ये स्कीम खासतौर से किसानों के लिए बनाई गई है, ताकि वो लंबे समय के आधार पर अपने पैसे बचा सकें. इसमें न्यूनतम निवेश 1000 रुपये का होता है. अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है.
कितने टाइम में डबल होगा पैसा
आपको इस योजना में निवेश करने पर सालाना 7.5 फीसदी की दर से रिटर्न मिल रहा है. पिछले साल अप्रैल, 2023 में इसकी ब्याज दरों को 7.2 पर्सेंट से बढ़ाकर 7.5% किया गया था. जनवरी, 2023 से मार्च, 2023 तक इस स्कीम में पैसे डबल होने में 120 महीने लग रहे थे. लेकिन इसके बाद आपका पैसा उससे पांच महीने पहले यानी 115 महीने यानी 9 साल और 7 महीने में ही डबल हो जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें: 25 की उम्र पर सिर्फ ₹2000 से शुरू करें SIP, 60 पर आप होंगे 2 करोड़ के मालिक...ये स्ट्रैटेजी करेगी कमाल
5 लाख के कैसे बनेंगे 10 लाख?
तो मौजूदा इंटरेस्ट रेट के मुताबिक, अगर आप आज इस स्कीम में 5 लाख का निवेश करते हैं तो आपको अगले 115 महीने यानी 9 साल 7 महीने में 10 लाख रुपये वापस मिलेंगे. यानी कि आप ब्याज से सीधे 5 लाख रुपये कमा लेंगे. अगर आप योजना में एकमुश्त 4 लाख डालते हैं तो आपको 115 महीने में 8 लाख वापस मिल जाएंगे. अच्छी बात है कि आपको इस स्कीम में कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का फायदा भी मिलता है. यानी आप ब्याज पर भी ब्याज कमाते हैं.
खाते खोलने पर मिली हुई है छूट
Kisan Vikas Patra में महज 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. योजना के तहत कितने भी खाते खोले जा सकते हैं. अकाउंट सिंगल और 3 वयस्क मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं. इसमें नॉमिनी की भी सुविधा मिलती है. 10 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे अपने नाम से केवीपी खाता खोल सकते हैं. अवयस्क या विकृत मस्तिष्क के व्यक्ति की ओर से अभिभावक खाता खोल सकते हैं.
अगर KVP अकाउंट बंद करना हो तो
आप अकाउंट को जमा करने की तारीख से 2 साल 6 महीने के बाद समय से पहले बंद किया जा सकता है. सिंगल अकाउंट की मृत्यु होने पर या ज्वाइंट अकाउंट में कोई भी या सभी अकाउंटहोल्डर्स की मृत्यु, गैजेट ऑफिस अधिकारी होने के नाते गिरवीदार की ओर से जब्ती पर और जब कोर्ट द्वारा आदेश पर KVP को बंद किया जा सकता है. इसे प्लेजी के एक्सेपटेंस लेटर के साथ संबंधित पोस्ट ऑफिस में आवेदन पत्र जमा करके खाते को गिरवी रख सकते हैं या सिक्योरिटी के रूप में ट्रांसफर भी करा सकते हैं.
क्या KVP पर टैक्स लगता है?
आखिर में ये बताते चलें कि किसान विकास पत्र स्कीम (Kisan Vikas Patra Sccheme) से मिले ब्याज पर आपको टैक्स भरना होता है. इस स्कीम का इंटरेस्ट टैक्सेबल इनकम के तहत आता है और ITR Filing के वक्त आपको इसे 'Income from other sources' के तहत दिखाना होता है.
12:12 PM IST