रोज ₹100 बचाकर 5 साल में बना सकते हैं लाखों! जानें पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का कमाल
Written By: Abhisar Tiwari Updated: Fri, Nov 15, 2024 05:19 PM IST
अगर आप बड़ी रकम को इन्वेस्ट नहीं कर सकते तो छोटी-छोटी बचत करके उसे इन्वेस्ट करें, उससे भी आप काफी पैसा जोड़ सकते हैं. रिस्क फ्री और निश्चित कमाई कराने वाली पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम आपकी इस छोटी बचत से लाखों का फंड जोड़ सकती है.