Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
गौतम अदाणी और अन्य 7 लोगों पर अमेरिका की एक फेडरल कोर्ट की ओर से अरबों डॉलर के रिश्वत और फ्रॉड के मामले में दोषी ठहराए जाने की खबर आने के बाद ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयर ताबड़तोड़ टूट गए.
Adani Group: बिजनेस टाइकून गौतम अदाणी की कॉन्गलोमरेट Adani Group पर आई खबर ने शेयर बाजारों भूचाल ला दिया है. ग्रुप के शेयरों में गुरुवार (21 नवंबर) को जबरदस्त गिरावट दर्ज हो रही है. शेयर एक के बाद एक नया Low छू रहे थे. गौतम अदाणी और अन्य 7 लोगों पर अमेरिका की एक फेडरल कोर्ट की ओर से अरबों डॉलर के रिश्वत और फ्रॉड के मामले में दोषी ठहराए जाने की खबर आने के बाद ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयर ताबड़तोड़ टूट गए.
इसके बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE ने ग्रुप की कई कंपनियों से सफाई मांगी है. यूएस के कोर्ट में इन पर जो आरोप लगाए गए हैं, उनपर एक्सचेंज ने स्पष्टीकरण मांगा है. NSE ने गुरुवार को कॉरपोरेट अनाउंसमेंट के जरिए बताया कि उसने ग्रुप की Ambuja Cement, Adani Total Gas Limited, Adani Power, ACC Ltd., Adani Wilmar, NDTV, Adani Energy Solutions, Adani Enterprises, Adani Green Energy, Adani Ports and Special Economic Zone को खबर पर वेरिफिकेशन को लेकर नोटिस जारी किया है.
Adani Group Market Cap
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस बीच अडानी शेयरों में बिकवाली के बीच अदानी ग्रुप का मार्केट कैप करीब 2.45 लाख करोड़ गिर चुका है. यानी गुरुवार को बाजार खुलने के दो घंटे के भीतर कंपनी के ढाई लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं. उद्योगपति गौतम अदाणी पर अमेरिकी फेडरल कोर्ट के भारत में सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने का आरोप लगाने के बाद समूह की कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट आई है. BSE पर समूह की प्रमुख कंपनी Adani Enterprises के शेयर में 22.99 प्रतिशत, Adani Ports में 20 प्रतिशत, Adani Energt Solutions में 20 प्रतिशत, Adani Green Energy में 19.53 प्रतिशत और Adani Total Gas में 18.14 प्रतिशत की गिरावट आई।
Adani Power के शेयरों में 17.79 प्रतिशत, Ambuja Cements में 17.59 प्रतिशत, ACC में 14.54 प्रतिशत, NDTC में 14.37 प्रतिशत और Adani Wilmer में 10 प्रतिशत की गिरावट आई. ग्रुप की कुछ कंपनियों ने इंट्राडे लो बनाते हुए अपना लोअर सर्किट हिट कर लिया. ग्रुप के शेयरों में इतनी बड़ी गिरावट के चलते सुबह के कारोबार के दौरान समूह की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों के टोटल मार्केट कैप (Market Capitalization) में 2,45,016.51 करोड़ रुपये की गिरावट आई. इसका असर घेरलू बाजार में भी दिखा. BSE बेंचमार्क Sensex 536.89 अंक की गिरावट के साथ 77,041.49 अंक और NSE Nifty 186.75 अंक फिसलकर 23,331.75 पर आ गया था.
12:05 PM IST