Post Office की इस स्कीम में रकम डबल करने की गारंटी देती है सरकार... जानें कितने दिनों में 10 लाख बनेंगे 20 लाख
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, May 22, 2024 08:11 AM IST
Post Office Scheme- पोस्ट ऑफिस में कई तरह की स्कीम्स चलाई जाती हैं. इन्हीं में से एक स्कीम है किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra- KVP). ये स्कीम गारंटीड रिटर्न वाली है और इसमें कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है और स्कीम के जरिए मोटा फंड जोड़ सकता है.
1/5
पैसा डबल करने की गारंटी देती है ये स्कीम
2/5
कितने समय में डबल होगी रकम
TRENDING NOW
3/5
कौन खोल सकता है अकाउंट
कोई भी वयस्क व्यक्ति इस स्कीम के तहत सिंगल या जॉइंट अकाउंट ओपन करवा सकता है. इसके अलावा 10 साल से अधिक उम्र का बच्चा अपने नाम पर किसान विकास पत्र ले सकता है. अवयस्क या विकृत मस्तिष्क के व्यक्ति की ओर से अभिभावक खाता खोल सकते हैं. खाता खुलवाते समय आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, केवीपी एप्लीकेशन फॉर्म वगैरह डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है.
4/5
खाता खुलवाते समय किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत?
5/5