Top 3 Sectoral Funds for March 2023: सेक्टोरल फंड्स निवेश में आया 4 गुना उछाल, देखें ब्रोकरेज की पसंद वाले फंड्स
Top 3 Sectoral Funds for March 2023: फरवरी महीने में सेक्टोरल फंड्स में सबसे ज्यादा इन्फ्लो दर्ज किया गया. जनवरी के मुकाबले, चार गुना से ज्यादा निवेश इस कैटिगरी में आया. शेयरखान ने निवेशकों के लिए तीन फंड्स को इस कैटिगरी में चुना है.
Top-3 Sectoral Funds for March 2023: फरवरी महीने के लिए म्यूचुअल फंड स्कीम्स का डेटा आ गया है. AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, पिछले महीने इक्विटी स्टीम्स इन्फ्लो में 25 फीसदी का बड़ा उछाल दर्ज किया गया और कुल 15685.57 करोड़ का निवेश आया. इक्विटी कैटिगरी में सबसे ज्यादा सेक्टोरल फंड्स (Sectoral Funds) में निवेश आया. इस कैटिगरी में कुल 3855.90 करोड़ का इन्फ्लो दर्ज किया गया. जनवरी महीने में केवल 903.19 करोड़ का इन्फ्लो आया था. इस तरह इसमें चार गुना उछाल दर्ज किया गया. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही की बात करें तो Thematic Funds में कुल 3862.42 करोड़ रुपए का निवेश आया था.
मार्च के लिए टॉप-3 सेक्टोरल फंड्स
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने मार्च महीने के लिए Sectoral/Thematic Funds की तीन स्कीम्स को आपके लिए चुना है. इन स्कीम्स के नाम- 1>>Invesco India Infrastructure Fund - Growth, 2>>Franklin Build India Fund - Growth और 3>. Canara Robeco Consumer Trends Fund - Reg - Growth हैं.
3 साल का औसत रिटर्न 23.79 फीसदी
Invesco India Infrastructure Fund के डीटेल की बात करें तो एम्फी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इसका NAV 9 मार्च के आधार पर 32.61 रुपए का है. एक साल का रिटर्न 10.81 फीसदी, तीन साल का रिटर्न 23.79 फीसदी, पांच साल का औसत रिटर्न 13.02 फीसदी, 10 साल का औसत रिटर्न 16.27 फीसदी और स्कीम के शुरू होने से अब तक इसने औसतन 8 फीसदी का रिटर्न दिया है.
3 साल का औसत रिटर्न 26.58 फीसदी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Franklin Build India Fund - Growth के प्रदर्शन की बात करें तो AMFI वेबसाइट पर 9 मार्च के मुताबिक, NAV 71.41 रुपए का है. 1 साल का औसत रिटर्न 19.38 फीसदी है. तीन साल का औसत रिटर्न 26.58 फीसदी है. पांच साल का औसत रिटर्न 12.27 फीसदी है. दस साल का औसत रिटर्न 18.21 फीसदी है. स्कीम्स के शुरू होने से अब तक इसने 15.65 फीसदी का औसत रिटर्न दिया है.
3 साल का औसत रिटर्न 18.78 फीसदी
Canara Robeco Consumer Trends Fund - Reg - Growth का NAV 68 रुपए का है. एक साल का औसत रिटर्न 11.60 फीसदी का है. तीन साल का औसत रिटर्न 18.78 फीसदी है. पांच साल का औसत रिटर्न 14.02 फीसदी है. दस साल का औसत रिटर्न 15.90 फीसदी है. स्कीम्स के शुरू होने से अबतक इसने औसतन 16.10 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:32 PM IST