NFO: खुल गए दो नए फंड, पैसा कमाने के लिए हो जाएं तैयार; 22 अगस्त तक मौका
NFO Alert: NFO के जबरदस्त रिस्पांस को लेकर कंपनियां उत्साहित हैं. दो बड़े म्यूचुअल फंड हाउस के एनएफओ खुले हैं. इनमें बंधन म्यूचुअल फंड (Bandhan Mutual Fund) के इंडेक्स फंड का सब्सक्रिप्शन गुरुवार (8 अगस्त) से खुल गया है. वहीं, और मोतीलाल ओसवाल एएमसी का सेक्टोरल फंड शामिल है.
NFO Alert
NFO Alert
NFO Alert: म्यूचुअल फंड हाउसेस की ओर से बीते कुछ महीनों में ताबड़तोड़ न्यू फंड ऑफर (NFO)लाए जा रहे हैं. NFO के जबरदस्त रिस्पांस को लेकर कंपनियां उत्साहित हैं. दो बड़े म्यूचुअल फंड हाउस के एनएफओ खुले हैं. इनमें बंधन म्यूचुअल फंड (Bandhan Mutual Fund) के इंडेक्स फंड का सब्सक्रिप्शन गुरुवार (8 अगस्त) से खुल गया है. वहीं, मोतीलाल ओसवाल एएमसी का सेक्टोरल फंड बुधवार (7 अगस्त) को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला. दोनों ही इक्विटी कैटेगरी में ओपन एंडेड फंड हैं.
Bandhan Nifty Bank Index Fund
एसेट मैनजमेंट कंपनी बंधन म्यूचुअल फंड का NFO बंधन निफ्टी बैंक इंडेक्स फंड (Bandhan Nifty Bank Index Fund) का सब्सक्रिप्शन 8 अगस्त 2024 से खुल गया है. इसमें 22 अगस्त 2024 तक निवेश किया जा सकता है. ये स्कीम सेक्टोरल बैंकिंग कैटेगरी की है. इस स्कीम में मिनिमम 1000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है. इसमें कोई लॉक इन पीरियड नहीं है. अगर 15 दिन के पहले इसे भुनाते हैं तो 0.25% एग्जिट लोड देना होगा. इसके लिए बेंचमार्क NIFTY Bank TRI है. लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन में यह स्कीम मददगार हो सकती है.
Motilal Oswal Business Cycle Fund
मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (MOAMC) के NFO मोतीलाल ओसवाल बिजनेस साइकिल फंड (Motilal Oswal Business Cycle Fund) का सब्सक्रिप्शन बुधवार (7 अगस्त 2024) से खुल गया है. इसमें 21 अगस्त 2024 तक निवेश किया जा सकता है. इसमें मिनिमम 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. स्कीम का बेंचमार्क Nifty 500 TRI है. इसकी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी बिजनेस साइकिल के अलग अलग फेज में अलग अलग सेक्टर और शेयरों के बीच डायनमिक एलोकेशन के माध्यम से कंपनियों में निवेश करके लंबी अवधि में वेल्थ में इजाफा करना है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बता दें, भारत में NFO की अवधि 3 से 15 दिन होती है. अगर फंड ओपन एंडेड है तो इसके कुछ दिनों बाद इसमें निवेश शुरू हो जाता है. अगर क्लोज एंडेड है तो निवेशक एनएफओ पीरियड के दौरान इसे सब्सक्राइब कर सकता है, लेकिन उसे इस दौरान होल्ड किए रखना होगा.
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है. निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:48 PM IST