NFO: आज से खुल गया बड़ौदा बीएनपी पारिबा चिल्ड्रेन्स फंड, ₹1000 से निवेश शुरू, जानें इसमें क्या है खास
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Dec 06, 2024 02:51 PM IST
Mutual Fund NFO: बड़ौदा बीएनपी पारिबा एएमसी ने अपना न्यू फंड ऑफर (NFO) का बड़ौदा बीएनपी पारिबा चिल्ड्रेन्स फंड (Baroda BNP Paribas Children’s Fund) आज (6 दिसंबर) से सब्सक्रिप्शन के खुल गया है. यह 20 दिसंबर 2024 को बंद होगा.
1/5
बच्चों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग
बड़ौदा बीएनपी पारिबा चिल्ड्रेन्स फंड एक सॉल्यूशन ओरिएंटेड टारगेट आधारित, इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम है, जो अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने या बच्चों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करने में माता-पिता की मदद करने के लिए डिजाइन की गई है. इस स्कीम के लिए बेंचमार्क निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स है और इसको प्रतीश कृष्णन द्वारा मैनेज किया जाएगा.
2/5
80% इक्विटी में निवेश
बड़ौदा बीएनपी पारिबा चिल्ड्रेन्स फंड एक व्यापक निवेश रणनीति का उपयोग करते हुए पोर्टफोलियो में कुल नेट एसेट का कम से कम 80% इक्विटी और इक्विटी से संबंधित सिक्योरिटीज में निवेश करेगा, जो बॉटम-अप स्टॉक-पिकिंग अप्रोच के साथ टॉप-डाउन सेक्टोरल फोकस को जोड़ती है. निवेश की इस रणनीति के साथ यह फंड हर तरह के मार्केट कैप और हर सेक्टर में निवेश करेगा, जिसका लक्ष्य जोखिम का मैनेज करते हुए रिटर्न को अधिकतम करना है.
TRENDING NOW
3/5
5 साल की लॉक-इन पीरियड
यह ओपन एंडेड, सॉल्यूशन-ओरिएंटेड चाइल्ड स्कीम 5 साल की लॉक-इन अवधि या जब तक बच्चा वयस्क (18 साल) नहीं हो जाता (जो भी पहले हो), के साथ आती है. लॉक-इन होने और स्पष्ट रूप से लक्ष्य आधारित होने के नाते, यह स्कीम निवेशकों को लंबी अवधि तक अपना निवेश बनाए रखने में मदद करती है. इससे निवेशकों को कंपाउंडिंग की ताकत (Power of Compounding) का भी फायदा मिलता है, जिसका लक्ष्य अपने बच्चे के सपनों को पूरा करने के लिए बड़ा फंड बनाना है.
4/5