फार्मा सेक्टर की तेजी का उठाएं फायदा, SIP के लिए ब्रोकरेज ने चुने 4 दमदार Sectoral Funds; 1 साल में 50% रिटर्न
Sectoral Funds: फार्मा सेक्टर में तेजी बने रहने की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने फार्मा सेक्टर आधारित 4 दमदार Sectoral Funds को निवेशकों के लिए चुना है. 1 साल में इन फंड्स ने 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
Sectoral Funds: फार्मा सेक्टर ने साल 2023 में आउट परफॉर्म किया और आने वाले कुछ सालों तक इसमें आउट परफॉर्मेंस बने रहने की उम्मीद है. ऐसे में फार्मा आधारित सेक्टोरल फंड्स में स्ट्रैटिजिक तौर पर निवेश कर हाई रिटर्न पाया जा सकता है. शेयरखान ने म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए 4 Pharma Sectoral Funds का चयन किया है. इन फंड्स का 80 फीसदी केवल फार्मा सेक्टर की कंपनियों में निवेश किया जाएगा. हालांकि, इन फंड्स में हाई रिटर्न के साथ में हाई रिस्क भी होता है.
Top 4 Pharma Sectoral Funds
1>>Aditya Birla Sun Life Pharma & Healthcare Fund
2>>Nippon India Pharma Fund
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3>>Tata India Pharma And Healthcare Fund
4>>ICICI Prudential Pharma Healthcare and Diagnostics Fund
Aditya Birla Sun Life Pharma Fund
25 जनवरी के आधार पर आदित्य बिड़ला सन लाइफ फार्मा फंड का NAV 26.7 रुपए है. फंड साइज 585 करोड़ रुपए का है. इस फंड का 95.59% डोमेस्टिक इक्विटी में निवेश किया गया है. 1 साल का रिटर्न 50.14% है. SIP निवेशकों के लिए 1 साल का रिटर्न 33.2 % है.
Nippon India Pharma Fund
25 जनवरी के आधार पर निप्पॉन इंडिया फार्मा फंड का NAV 448 रुपए है. फंड साइज 6470 करोड़ रुपए का है. इस फंड का 98.54% डोमेस्टिक इक्विटी में निवेश किया गया है. 1 साल का रिटर्न 48.59% है. SIP निवेशकों के लिए 1 साल का रिटर्न 31.13 % है.
Tata India Pharma And Healthcare Fund
25 जनवरी के आधार पर टाटा इंडिया एंड हेल्थकेयर फंड का NAV 27 रुपए है. फंड साइज 760 करोड़ रुपए का है. इस फंड का 97.94% डोमेस्टिक इक्विटी में निवेश किया गया है. 1 साल का रिटर्न 46.05% है. SIP निवेशकों के लिए 1 साल का रिटर्न 30.66 % है.
ICICI Prudential Pharma Healthcare and Diagnostics Fund
25 जनवरी के आधार पर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फार्मा हेल्थकेयर एंड डायग्रनॉस्टिक फंड का NAV 30.4 रुपए है. फंड साइज 3360 करोड़ रुपए का है. इस फंड का 94.75% डोमेस्टिक इक्विटी में निवेश किया गया है. 1 साल का रिटर्न 51.98% है. SIP निवेशकों के लिए 1 साल का रिटर्न 33.47 % है.
(डिस्क्लेमर: ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:01 PM IST