Best Sectoral Funds: ₹10K की SIP ने दस साल में बना दिया 32 लाख, समझें कैलकुलेशन समेत पूरी डीटेल
Best Sectoral Funds: अगस्त महीने में इक्विटी कैटिगरी में सबसे ज्यादा इन्फ्लो सेक्टोरल फंड्स में आया. 10 साल की अवधि में Franklin Build India Fund बेस्ट परफार्मर है. जानिए इस फंड का प्रदर्शन कैसा रहा है.
Best Sectoral Funds: अगस्त महीने के लिए म्यूचुअल फंड का जो डेटा आया है उसमें इक्विटी कैटिगरी में सबसे ज्यादा निवेश सेक्टोरल फंड्स में दर्ज किया गया. AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, इक्विटी कैटिगरी में 20245 करोड़ रुपए का बड़ा निवेश आया. इसमें सबसे ज्यादा सेक्टोरल फंड्स में 4805 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. इसके बाद स्मॉलकैप फंड्स में 4265 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया.
22% की औसत दर से मिला रिटर्न
Sectoral Funds कैटिगरी के लॉन्ग टर्म प्रदर्शन की बात करें तो 10 साल की अवधि में सबसे ज्यादा 22 फीसदी का औसत रिटर्न मिला है. इस कैटिगरी में छह स्कीम्स ने दस साल की अवधि में 20% से ज्यादा CAGR के साथ रिटर्न दिया है. Franklin Build India Fund इसमें टॉप परफार्मर है. इसने करीब 22 फीसदी का औसत रिटर्न दिया है.
(Note- फंड का प्रदर्शन 15 सितंबर तक के आधार पर है. सोर्स-AMFI)
L&T में फंड का करीब 10% पैसा लगा है
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Franklin Build India Fund के प्रदर्शन की बात करें तो इसका NAV 91.5 रुपए का है. फंड का साइज 1556 करोड़ रुपए का है. इस फंड का 47.35 फीसदी लार्जकैप स्टक्स में, 13.87 फीसदी मिडकैप स्टॉक्स में औऱ 23.94 फीसदी निवेश स्मॉलकैप स्टॉक्स में है. कुल 40 स्टॉक्स में निवेश किया गया है. Larsen & Toubro में सबसे ज्यादा 9.87 फीसदी होल्डिंग है. इसके बाद NTPC, ICICI Bank और PowerGrid में निवेश है.
एकमुश्त निवेशकों को 10 साल में कैसे रिटर्न मिला
इस फंड ने एकमुश्त निवेशकों को 10 साल में 21.91 फीसदी का औसत रिटर्न और एकमुशत 626 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने दस साल पहले 1 लाख रुपए निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यु 7.26 लाख रुपए होती.
SIP निवेशकों को 10 साल में कितना रिटर्न मिला
SIP निवेशकों को Franklin Build India Fund ने औसतन 18.75 फीसदी का रिटर्न दिया है. नेट रिटर्न 168 फीसदी है. अगर किसी निवेशक ने 10 हजार रुपए की SIP दस साल पहले शुरू की होती तो आज उसका फंड 32.20 लाख रुपए का होता. कुल निवेश 12 लाख रुपए का होता.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:48 PM IST