SIP का जलवा बरकरार, दिसंबर में रिकॉर्ड ₹17,610 करोड़ इनफ्लो; Sectoral Funds बने निवेशकों की पहली पसंद
Mutual Fund SIP: 31 दिसंबर तक म्यूचुअल फंड कंपनियों का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) पहली बार 50.78 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है. आंकड़ों के मुताबिक डेट फंड्स से 75 हजार करोड़ से ज्यादा का आउटफ्लो हुआ.
SIP Inflows in December 2023
SIP Inflows in December 2023
Mutual Fund SIP: शेयर बाजार में रिकॉर्ड रैली के बीच म्यूचुअल फंड निवेशकों भी इक्विटी फंड्स पर भरोसा बना हुआ है. दिसंबर 2023 में निवेशकों ने इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 16,997 करोड़ रुपये का निवेश किया. सबसे ज्यादा निवेशक सेक्टोरल/थिमैटिक फंड्स में देखने को मिला. SIP के जरिए दिसंबर में रिकॉर्ड 17,610 करोड़ का इनफ्लो देखने को मिला. 31 दिसंबर तक म्यूचुअल फंड कंपनियों का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) पहली बार 50.78 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है. आंकड़ों के मुताबिक डेट फंड्स से 75 हजार करोड़ से ज्यादा का आउटफ्लो हुआ.
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2023 में SIP के जरिए रिकॉर्ड 17,610 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया. जबकि इससे पहले नवंबर 2023 में17,073 करोड़ का इनफ्लो आया था. SIP के जरिए ताबड़तोड़ हो रहे निवेश से साफ है कि रिटेल निवेशक जमकर म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगा रहे हैं.
Sectoral Funds में निवेश जारी, लार्ज कैप में बिकवाली
AMFI की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2023 के दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 16,997.09 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो हुआ. सबसे ज्यादा निवेश सेक्टोरल/थिमैटिक फंड्स में 6,005.49 करोड़ रुपये का रहा. इसके बाद स्मॉल कैप फंड्स में 3,857.50 करोड़का इनफ्लो देखने को मिला. इसे अलावा, लार्ज एंड मिड कैप फंड्स में 2,338.86 करोड़, मल्टी कैप फंड्स में 1,851.87 करोड़, मिड कैप फंड्स में 1,393.05 करोड़, वैल्यू फंड्स में 1,269.14 करोड़ और फ्लेक्सी कैप फंड्स में 1,087.45 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
दूसरी ओर, दिसंबर 2023 के दौरान लार्ज कैप फंड्स से 280.94 करोड़, फोकस्ड फंड से 490.96 करोड़ और ELSS से 313.50 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखने को मिला. दिसंबर में हाइब्रिड फंड्स नेट इनफ्लो 15,010 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. दिसंबर में लिक्विड फंड नेट आउटफ्लो 39,675 करोड़ रुपये रहा.
दिसंबर में MF AUM 50 लाख करोड़ के पार
एम्फी के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2023 में MF AUM 3.5 फीसदी बढ़कर 50.78 लाख करोड़ के पार चला गया. SIP AUM करीब 9.31 लाख करोड़ से बढ़कर 9.96 लाख करोड़ रुपये हो गया. ओपन एंडेड डेट फंड का AUM 5 फीसदी घटकर 12.9 लाख करोड़ रुपये रहा. ओपन एंडेड हाइब्रिड फंड का AUM 6 फीसदी बढ़कर 6.6 लाख करोड़ रहा. ओपन एंडेड इक्विटी फंड का AUM 7 फीसदी बढ़कर 21.8 लाख करोड़ रहा. दिसंबर में लिक्विड फंड का AUM 9 फीसदी घटकर 3.8 लाख करोड़ रहा.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:57 PM IST