SIP ने बनाया नया रिकॉर्ड, दिसंबर में Equity Fund में इन्फ्लो 3 गुना से ज्यादा बढ़ा
म्यूचुअल फंड एसोसिएशन AMFI की तरफ से दिसंबर महीने का डेटा जारी किया गया है. दिसंबर में इक्विटी फंड में इन्फ्लो तीन गुना से ज्यादा बढ़ा है. SIP इन्फ्लो का आंकड़ा पहली बार 13500 करोड़ के पार पहुंचा.
म्यूचुअल फंड एसोसिएशन एम्फी (AMFI) की तरफ से दिसंबर महीने का डेटा जारी किया गया है. ग्लोबल इकोनॉमी को लेकह उहापोह की स्थिति में निवेशकों का SIP पर भरोसा मजबूत हुआ है. इसकी मदद से निवेश का आंकड़ा नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. दिसंबर महीने में निवेशकों ने SIP की मदद से रिकॉर्ड 13573 करोड़ का निवेश किया है. नवंबर महीने में यह आंकड़ा 13307 करोड़ का रहा था. टोटल असेट अंडर मैनेजमेंट 40 लाख करोड़ से घट गया है. नवंबर के मुकाबले इसमें 50 हजार करोड़ की कमी आई है
इक्विटी फंड में आया कुल 7280 करोड़
इक्विटी फंड के प्रति निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. नवंबर के मुकाबले दिसंबर में इक्विटी फंड में तीन गुना से ज्यादा निवेश आया. बीते महीने इक्विटी फंड में कुल 7280 करोड़ का निवेश किया गया जो नवंबर के महीने में 2224 करोड़ का था. इक्विटी फंड कैटिगरी के तहत 380 स्कीम्स में निवेश किया गया. अक्टूबर में इक्विटी फंड में कुल 9390 करोड़ का इन्फ्लो आया था. उससे यह अभी भी 22 फीसदी कम है.
लिक्विड फंड से 13852 करोड़ आउटफ्लो
हायब्रिड फंड में 2255 करोड़ का इन्फ्लो आया. नवंबर में इस फंड से 6477 करोड़ का आउटफ्लो हुआ था. लिक्विड फंड से 13852 करोड़ का आउटफ्लो हुआ है. नवंबर में इस फंड में 34276 करोड़ का इन्फ्लो आया था. ETF में कुल 8788 करोड़ का निवेश आया. नवंबर में इस फंड में 1967 करोड़ का इन्फ्लो आया था.
डेट स्कीम से 21947 करोड़ निकाले गए
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डेट स्कीम के प्रति निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ है. नवंबर में टोटल डेट स्कीम में कुल 3668 करोड़ का इन्फ्लो आया था. दिसंबर में डेट स्कीम्स से 21947 करोड़ निकाले गए हैं. अक्टूबर में 2817 करोड़ की निकासी की गई थी. लार्ज कैप फंड से 26.4 करोड़ की निकासी की गई है. नवंबर में 1038 करोड़ की निकासी की गई थी.
टोटल AUM 50 हजार करोड़ घट गया
म्यूचुअल फंड्स का टोटल असेट अंडर मैनेजमेंट (Asset Under Management) करीब 50 हजार करोड़ से घट गया है. अब टोटल AUM घटकर 39.88 लाख करोड़ रह गया. नवंबर के महीने में यह 40.37 लाख करोड़ रुपए था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:28 PM IST