Mutual Funds, FD, गोल्ड या शेयर बाजार... कहां निवेश करना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं यंग इन्वेस्टर्स
Indian Young Investors: भारत में यंग अडल्ट्स का एक बड़ा वर्ग म्यूचुअल फंड के बजाए डायरेक्ट शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करना पसंद करना है.
Indian Young Investors: भारत में यंग अडल्ट्स का एक बड़ा वर्ग म्यूचुअल फंड के बजाए डायरेक्ट शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करना पसंद करना है. फिनटेक ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन की पहल 'फिन वन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आज के समय में 93 फीसदी युवा अडल्ट लगातार बचत करते हैं. इसमें से अधिकतर अपनी मंथली इनकम का 20-30 फीसदी बचा रहे हैं. एंजेल वन की रिपोर्ट के मुताबिक, शेयर उनका पंसदीदा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है.
कहां निवेश करता है युवा?
सर्वे में शामिल 45 फीसदी लोगों ने इन्हें सावधि जमा (FD) या सोने जैसे ज्यादा ट्रेडिशनल ऑप्शन को इम्पॉर्टेंस देते हैं. वर्तमान में 58 फीसदी युवा भारतीय निवेशक शेयरों में निवेश करते हैं, जबकि 39 प्रतिशत म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में निवेश करना पसंद करते हैं.
हाई रिटर्न के लिए ये ऑप्शन
ब्रोकरेज कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सावधि जमा (22 फीसदी) और आवर्ती जमा (26 फीसदी) जैसे सुरक्षित विकल्पों को अपेक्षाकृत कम अपनाया जा रहा है. यह युवाओं के बीच हाई ‘रिटर्न’ और स्थिर बचत के बीच संतुलित दृष्टिकोण को दर्शाता है.
1600 भारतीयों से पूछा ये सवाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस रिपोर्ट को 13 से अधिक भारतीय शहरों के 1,600 युवा भारतीयों से मिले जवाबों के आधार पर तैयार किया गया. उनसे पूछे सवाल चार प्रमुख विषयों बचत व्यवहार, निवेश प्राथमिकताएं, वित्तीय साक्षरता तथा प्रौद्योगिकी व वित्तीय साधनों के उपयोग पर केंद्रित थे. इसमें डिजिटल मंच और प्रौद्योगिकी की भूमिका को भी रेखांकित किया गया है.
क्यों नहीं हो रही है बचत
रिपोर्ट के अनुसार, 68 प्रतिशत उत्तरदाता नियमित रूप से स्वचालित बचत उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं. अनुशासित बचत आदतों के बावजूद, 85 प्रतिशत युवा भारतीय जीवन की उच्च लागत, विशेष रूप से भोजन, उपयोगिताओं तथा परिवहन को बचत में सबसे बड़ी बाधा मानते हैं. इससे पता चलता है कि बढ़ती जीवन लागत भारत के युवाओं के लिए एक गंभीर चुनौती है.
05:33 PM IST