38% करेक्शन के बाद खरीदें यह Construction Stock, 50% से ज्यादा रिटर्न देने के लिए है तैयार
Construction Stocks to BUY: एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग देश की लीडिंग कंपनी है जो रोड, हाइवे, मेट्रोल, रेलवे और सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए काम करती है. Q2 रिजल्ट के बाद दमदार आउटलुक के कारण ब्रोकरेज सुपर बुलिश है.
Best Construction Stocks to BUY in 2024.
Best Construction Stocks to BUY in 2024.
Construction Stocks to BUY: एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड देश की लीडिंग इन्फ्रा एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी है. यह कंपनी मुख्य रूप से रोड एंड हाइवे, रेलवे एंड मेट्रो प्रोजेक्ट्स करती है. डायवर्सिफिकेशन के लिए कंपनी ने सोलर प्रोजेक्ट्स में भी एंट्री ली है. पिछले हफ्ते कंपनी ने Q2 रिजल्ट जारी किया जो दमदार रहा. ग्रोथ आउटलुक इन्टैक्ट है. स्टॉक अपने हाई से 35-38% तक करेक्टेड भी है. अभी यह शेयर 1270 रुपए (HG Infra Share Price) पर है. ऑर्डर इन्फ्लो और एग्जीक्यूशन ट्रैक पर है, जिसके कारण ब्रोकरेज को यह स्टॉक काफी पसंद है और सुपर बुलिश टारगेट दिया है.
HG Infra Share Price Target
इलारा कैपिटल ने HG Infra Engineering के लिए रेटिंग को एक्यूमुलेट से अपग्रेड कर BUY कर दिया है. टारगेट 1892 रुपए का दिया गया है. यह शेयर 19 नवंबर को 1270 रुपए पर बंद हुआ. इस भाव के मुकाबले टारगेट प्राइस करीब 50% ज्यादा है. 16 जुलाई 2024 को स्टॉक ने 1880 रुपए का हाई बनाया था. उसके बाद नवंबर के महीने में 13 तारीख को इसने 1177 रुपए का लो बनाया. उसके बाद शेयर में तेजी की शुरुआत हुई है. लॉन्ग टर्म के निवेशक इस भाव पर खरीद सकते हैं और किसी तरह का गिरावट आने पर उसे एक्यूमुलेट कर सकते हैं.
HG Infra का ग्रोथ गाइडेंस मजबूत, ऑर्डर बुक हेल्दी
एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग ने 17-18% रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस जारी किया है जो ट्रैक पर है. H2 कंपनी के लिए एग्जीक्यूशन के आधार पर बेहतर माना जाता है. H1 का एबिटा मार्जिन 16.3% रहा जो आगे सस्टेन करने की उम्मीद है. मैनेजमेंट ने 12000 करोड़ के ऑर्डर इन्फ्लो का गाइडेंस जारी किया है. FY25 में अब तक 6280 करोड़ का ऑर्डर मिल चुका है. 30 सितंबर 2024 के आधार पर कंपनी का टोटल ओपन ऑर्डर बुक 16624 करोड़ रुपए का है. आने वाली तिमाही को लेकर मैनेजमेंट ने 15-16% रेवेन्यू ग्रोथ और 17-18% EBITDA मार्जिन बने रहने की उम्मीद जताई है.
सोलर वर्टिकल का ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट मजबूत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एचजी इन्फ्रा इंजीनियरिंग ने डायवर्सिफिकेशन के लिए सोलर प्रोजेक्ट्स में भी एंट्री ली है. 16624 करोड़ के वर्क ऑर्डर में सोलर प्रोजेक्ट्स का ऑर्डर 1911 करोड़ (11.5%) है. 10 हजार करोड़ के सोलर प्रोजेक्ट्स बिडिंग पाइपलाइन में है. कंपनी ने कहा कि सोलर प्रोजेक्ट्स का मार्जिन 18% के करीब है.
HG Infra Q2 Results
Q2 में HG Infra के प्रदर्शन की बात करें तो रेवेन्यू 22.4% उछाल के साथ 1064.5 करोड़ रुपए, EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 26.1% उछाल के साथ 174.4 करोड़ रुपए, प्रॉफिट 43.7% उछाल के साथ 88.6 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 15.9% से बढ़कर 16.4% रहा. प्रॉफिट मार्जिन 7.1% से बढ़कर 8.3% रहा. पहली छमाही के प्रदर्शन की बात करें तो रेवेन्यू में 20.1%, EBITDA में 21.7% और प्रॉफिट में 26.7% का सालाना ग्रोथ दर्ज किया गया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:56 AM IST