SIP ने बनाया नया रिकॉर्ड, सितंबर महीने में पहली बार 24000 करोड़ के पार
सितंबर के महीने में SIP ने नया रिकॉर्ड बनाया और पहली बार 24 हजार करोड़ के पार पहुंचा. इक्विटी फंड्स में कुल 34419 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया.
SIP in September.
SIP in September.
सितंबर महीने के लिए म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के इन्फ्लो का डेटा आ गया है. SIP ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. पिछले महीने एसआईपी का आंकड़ा 24509 करोड़ रुपए रहा. इक्विटी फंड्स में कुल 34,419.26 करोड़ रुपए का निवेश किया गया. डेट फंड्स से 1,13,833.95 करोड़ रुपए की निकासी की गई. हायब्रिड स्कीम्स में 4,901.05 करोड़ रुपए डाले गए. म्यूचुअल फंड्स इंडस्ट्री का नेट असेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM 67 लाख करोड़ के पार पहुंच गया.
स्मॉलकैप और मिडकैप फंड्स का जलवा जारी
AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सितंबर महीने में इक्विटी फंड्स में 34419 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. सेक्टोरल फंड्स में 13254 करोड़ रुपए का निवेश आया. मिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स का जलवा कायम है. स्मॉलकैप फंड्स में 3,070.84 करोड़ रुपए और मिडकैप फंड्स में 3,130.42 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में 3,598.09 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. लार्जकैप फंड्स में 1,769.42 करोड़ रुपए और मल्टीकैप फंड्स में 3,508.88 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. फ्लेक्सी कैप फंड्स में कुल 3,214.57 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया.
सितंबर के महीने में 27 NFO आए
सितंबर के महीने में कुल 27 NFO यानी न्यू फंड्स ऑफर आए. डेट्स कैटिगरी में 1 स्कीम, इक्विटी स्कीम्स में 7 स्कीम्स, हायब्रिड कैटिगरी में 2 स्कीम्स और इंडेक्स एंड ETF कैटिगरी में 13 और 4 नए फंड्स लॉन्च किए गए. इन 27 NFO में कुल 14575 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया.
बाजार में मामूली करेक्शन हेल्दी है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ITI Mutual Fund के एक्टिंग CEO हितेश ठक्कर ने कहा कि सितंबर महीने में इंडस्ट्री का AUM 0.58% के ग्रोथ के साथ 67.09 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. सेक्टोरल फंड्स कैटिगरी में सबसे ज्यादा पैसे आए हैं. इक्विटी फंड्स का इन्फ्लो जारी है. भारत दुनिया में सबसे तेजी से ग्रोथ कर रहा है. फॉरेक्स रिजर्व 700 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. बाजार में जो थोड़ा करेक्शन आया है वह हेल्दी है. SIP निवेशकों के लिए यह मौका है. म्यूचुअल फंड्स का ग्रोथ और दायरा तेजी से फैल रहा है.
03:48 PM IST