निवेशकों को मालामाल कर गए ये 3 ELSS फंड, टैक्स सेविंग के साथ हो गया 42 लाख का जुगाड़
एक नौकरीपेशा व्यक्ति के सामने अपने पैसों को लेकर दो चिंता हमेशा रहती है. पहला कि पैसे से पैसा कैसे कमाया जाए और दूसरा कि उस कमाई को टैक्स के दायरे में जाने से कैसे बचाया जाए. आज की स्टोरी में हम आपको इन दोनों टेंशन से फ्री होने का तरीका बताने वाले हैं. यानी आज बारी है ELSS फंड के बारे में जानने कि जिससे आप कमाई के साथ टैक्स सेविंग भी कर सकते हैं.
निवेश (प्रतीकात्मक तस्वीर)
निवेश (प्रतीकात्मक तस्वीर)
एक नौकरीपेशा व्यक्ति के सामने अपने पैसों को लेकर दो चिंता हमेशा रहती है. पहला कि पैसे से पैसा कैसे कमाया जाए और दूसरा कि उस कमाई को टैक्स के दायरे में जाने से कैसे बचाया जाए. आज की स्टोरी में हम आपको इन दोनों टेंशन से फ्री होने का तरीका बताने वाले हैं. यानी आज बारी है ELSS फंड के बारे में जानने कि जिससे आप कमाई के साथ टैक्स सेविंग भी कर सकते हैं.
मिलती है 1.5 लाख की टैक्स छूट
इक्विटी-लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS), जिसे टैक्स-सेविंग म्यूचुअल फंड के रूप में भी जाना जाता है, उसमें उच्च रिटर्न की संभावना होती है, और वह निवेशकों के लिए टैक्स सेविंग का एक्स्ट्रा लाभ भी देते हैं. ELSS फंड मुख्य रूप से इक्विटी और इक्विटी से संबंधित ऑप्शन में निवेश करते हैं. सेबी के नियम के अनुसार, ELSS फंड के लिए कुल फंड का कम से कम 80% इक्विटी में निवेश करना अनिवार्य है, जबकि शेष 20% अन्य एसेट क्लास में निवेश किया जा सकता है.
ELSS म्यूचुअल फंड लंबी पीरियड के निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं क्योंकि वह टैक्स लाभ के साथ-साथ पर्याप्त रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं. इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80C के तहत ELSS फंड 1.5 लाख रुपए तक की टैक्स सेवंग की सुविधा भी देते हैं.
ऐसे बना 42 लाख का फंड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ELSS फंड अनिवार्य तीन साल की लॉक-इन पीरियड के साथ आते हैं. हालांकि निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है, लेकिन आप एकमुश्त निवेश या सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के माध्यम से 500 रुपए से भी शुरुआत कर सकते हैं. आज हम आपको पिछले 10 सालों में टॉप 3 बेस्ट रिटर्न देने वाले ELSS फंड के बारे में बताने वाले हैं.
Quant ELSS Tax Saver Fund – Direct Plan
आज से 10 साल पहले यदि किसी ने क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड डायरेक्ट प्लान में 10,000 रुपए का एसआईपी शुरू किया होता, तो वह व्यक्ति पिछले 10 वर्षों में 23.65% के सीएजीआर रिटर्न के साथ 41.94 यानी लगभग 42 लाख रुपए का फंड बना लेता. वहीं अगर किसी ने 10 साल पहले इस फंड में 1 लाख रुपए का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसका टोटल फंड 6.66 लाख रुपए हो गया होता, जिसमें 20.88% का CAGR रिटर्न मिला है.
Bank of India ELSS Tax Saver Fund – Direct Plan
बैंक ऑफ इंडिया ELSS टैक्स सेवर फंड – डायरेक्ट प्लान में अगर आज से 10 साल पहले कोई 10 हजार की एसआईपी शुरू करता तो आज उसके पास 35.22 लाख रुपए की राशि होती, जिसमें फंड का CAGR रिटर्न 17.55% होता. वहीं 10 साल पहले किया गया 1 लाख रुपए का एकमुश्त निवेश आज उसके पास 5 लाख रुपए होते.
JM ELSS Tax Saver Fund – Direct Plan
जेएम ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड – डायरेक्ट प्लान में अगर किसी निवेशक ने आज से 10 साल पहले 10 हजार की एसआईपी शुरू की होती तो आज उसके पास 34.04 लाख रुपए का फंड होता, जिसपर उसे 17.01% वार्षिक रिटर्न मिला होता. वहीं 10 साल पहले 1 लाख एकमुश्त लगाने वाले निवेशकों का फंड बढ़कर 4.81 लाख रुपए पर पहुंच गया होता.
03:30 PM IST