₹1,000 से नई MF स्कीम में शुरू कर सकते हैं निवेश, 20 जनवरी तक मौका, चेक करें NFO की पूरी डीटेल
Mutual Fund NFO: बंधन म्यूचुअल फंड (Bandhan Mutual Fund) ने बंधन निफ्टी अल्फा लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स फंड (Bandhan Nifty Alpha Low Volatility 30 Index Fund) लॉन्च किया है. एक ओपन-एंडेड स्कीम है.
Mutual Fund NFO: बंधन म्यूचुअल फंड (Bandhan Mutual Fund) ने बंधन निफ्टी अल्फा लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स फंड (Bandhan Nifty Alpha Low Volatility 30 Index Fund) लॉन्च किया है. एक ओपन-एंडेड स्कीम है जो दो निवेश फैक्टर्स-अल्फा और लो वोलैटिलिटी, को एक साथ लाती है. न्यू फंड ऑफर (NFO) 8 जनवरी, 2025 को खुला है और यह 20 जनवरी, 2025 को बंद होगा.
Bandhan Mutual Fund NFO: इसे करेगा ट्रैक
निफ्टी अल्फा लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स (Nifty Alpha Low Volatility 30 Index) को ट्रैक करेगा. फंड उन स्टॉक का चयन करता है जिन्होंने कम वोलैटिलिटी बनाए रखते हुए ऐतिहासिक रूप से जेनरेटड अल्फा का परफॉर्मेंस किया है. इस रणनीति का उद्देश्य अनिश्चित बाजारों में संबंधित स्थिरता प्रदान करते हुए मजबूत ग्रोथ के अवसरों को पाना है. इन दो फैक्टर्स को मिलाकर, फंड बाजार साइकिल्स में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने, अपसाइड की ओर संभावित फायदे को लक्षित करने और डाउनसाइड की ओर जोखिम को कम करने का प्रयास करता है. बंधन निफ्टी अल्फा लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स फंड में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- NFO: 100 रुपये से शुरू करें निवेश, लंबी अवधि में बनेगी वेल्थ, जानिए स्कीम से जुड़ी सभी जरूरी बातें
Bandhan Mutual Fund NFO: ₹1,000 से निवेश शुरू
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बंधन म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, बंधन निफ्टी अल्फा लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स फंड में कम से कम 1,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के गुणक में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में अगर आवंटन तारीख से 15 दिनों के भीतर रिडीम किया जाता है, तो 0.25% एग्जिट लोड देना होगा. आवंटन के 15 दिनों के बाद स्कीम से बाहर निकलने पर कोई एग्जिट लोड नहीं है. स्कीम के फंड मैनेजर नेमिष शेठ हैं. NFO में निवेशक रेगुलर और डायरेक्ट दोनों ऑप्शन से निवेश कर सकते हैं.
Bandhan Mutual Fund NFO: किन निवेशकों के लिए बेहतर
बंधन निफ्टी अल्फा लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स फंड अधिक जोखिम वाले निवेशकों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो एक प्रभावशाली, मल्टी-फैक्टर रणनीति के साथ अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. यह उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन, डायविर्सिफिकेशन और ग्रोथ क्षमता और स्थिरता के बीच संतुलन बनाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- 15 दिन में बनेगा तगड़ा मुनाफा, खरीद लें ये 5 शेयर
फंड के ऑफर्स के बारे में जानकारी देते हुए बंधन एएमसी के सीईओ विशाल कपूर ने कहा, आज निवेशकों को ऐसी रणनीतियों की जरूरत है जो महत्वाकांक्षा को सावधानी के साथ संतुलित करें. जबकि प्रत्येक निवेश फैक्टर लंबी अवधि में अतिरिक्त रिटर्न देने की रुझान रखता है, ये रिटर्न हमेशा कम समय के दायरे पर लगातार पॉजिटिव नहीं हो सकते हैं. यहीं पर हमारा मल्टी-फैक्टर एप्रोच फर्क डालती है.
बंधन निफ्टी अल्फा लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स फंड (Bandhan Nifty Alpha Low Volatility 30 Index Fund) की रणनीति ग्रोथ क्षमता के लिए अल्फा को संबंधित स्थिरता के लिए लो वोलैटिलिटी के साथ जोड़ती है, जिसका लक्ष्य अलग-अलग बाजार स्थितियों में मजबूत जोखिम-एडजस्टेड रिटर्न देना है. निफ्टी अल्फा लो वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स ने ऐतिहासिक रूप से व्यापक बाजार इंडेक्स और सिंगल-फैक्टर इंडेक्स दोनों से बेहतर प्रदर्शन किया है, व्यापक बाजार इंडेक्स की तुलना में कम या समान अस्थिरता स्तरों पर यह बेहतर प्रदर्शन हासिल किया है.
01:09 PM IST