बाजार के उतार-चढ़ाव में भी मिलेगा धमाकेदार रिटर्न; एक्सपर्ट ने कहा - Arbitrage Funds ही बेस्ट, दिया मुनाफे का फॉर्मूला
Mutual Funds Arbitrage Funds Investment: जब बाजार में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव हो, ऐसी स्थिति में म्यूचुअल फंड की एक ऐसी स्कीम है जो आपको काफी बेहतर रिटर्न देती है. वह स्कीम है आर्बिट्राज फंड.
वॉलेटाइल बाजार में Arbitrage Funds में निवेश हो सकती है सही रणनीति. (image: freepik)
वॉलेटाइल बाजार में Arbitrage Funds में निवेश हो सकती है सही रणनीति. (image: freepik)
Mutual Funds Arbitrage Funds Investment: कम रिस्क में अच्छा रिटर्न पाने के लिए अधिकतर निवेशक म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) का चयन करते हैं. म्यूचुअल फंड कई तरह के होते हैं. बाजार की हर एक परिस्थिति के लिए अलग-अलग म्यूचुअल फंड की स्कीम होती हैं. जब बाजार में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव हो, ऐसी स्थिति में म्यूचुअल फंड की एक ऐसी स्कीम है जो आपको काफी बेहतर रिटर्न देती है. वह स्कीम है आर्बिट्राज फंड (Arbitrage Funds). आज जानेंगे आर्बिट्राज फंड की खासियत, कैसे काम करती है स्कीम, टैक्स कैसे लगता है और किन निवेशकों के लिए सही है.
Edelweiss AMC के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट निरंजन अवस्थी और रुंगटा सिक्योरिटीज के CFP हर्षवर्धन रुंगटा आपको बता रहे हैं कि आपको इस फंड में निवेश से कैसे कम जोखिम में बेहतर रिटर्न मिलेगा और आर्बिट्राज फंड आपके लिए कितना सही है. एक्सपर्ट्स से जानेंगे कि रिस्की बाजार में भी मुनाफे का मौका कैसे मिल सकता है और आर्बिट्राज फंड का फंडा क्या है, साथ ही आर्बिट्राज या लिक्विड फंड, दोनों में से क्या बेहतर है?
क्या है आर्बिट्राज फंड? (What are Arbitrage Funds)
- आर्बिट्राज फंड म्यूचुअल फंड की इक्विटी कैटेगरी में आता है
- फंड का 65% हिस्सा शेयरों में लगाया जाता है
- कैश-डेरिवेटिव के बीच भाव के अंतर से रिटर्न मिलता है
- उतार-चढ़ाव वाले मार्केट में इस फंड का प्रदर्शन बेहतर
- ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाहते तो करें निवेश
आर्बिट्राज फंड में बढ़ता निवेश
- आर्बिट्राज फंड में बढ़ रहा है निवेश
- अप्रैल में कैटेगरी में 5.5 हजार करोड़ का निवेश आया
- कैटेगरी का AUM 90 हजार करोड़ तक पहुंचा
- आने वाले समय में कैटेगरी में और निवेश का भरोसा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ये भी पढ़ें: SCSS Calculator 2023: 5 साल के निवेश पर भर-भरकर आएंगे पैसे; जानें 5, 10, 15 लाख के निवेश पर कितनी मिलेगी पेंशन
फंड का प्रदर्शन
फंड | 1YR(%) | 3YR(%) | 5YR(%) |
Edelweiss Arbitrage | 5.68 | 4.28 | 5.05 |
Kotak Eq. Arbitrage | 5.85 | 4.45 | 5.10 |
Nippon Ind. Arbitrage | 5.54 | 4.25 | 4.99 |
ICICI Pru. Arbitrage | 5.68 | 4.26 | 4.95 |
आर्बिट्राज फंड- कितने सुरक्षित?
- आर्बिट्राज फंड को काफी सुरक्षित माना जाता है
- इक्विटी में निवेश करने के बाद डेरिवेटिव मार्केट में हेज करते हैं
- कैश मार्केट में खरीदे गए शेयर पर जोखिम घट जाता है
- रिटर्न कैश-डेरिवेटिव मार्केट में शेयर की कीमत के अंतर पर निर्भर
- उतार-चढ़ाव वाले बाज़ार में फंड अच्छा प्रदर्शन करता है
आर्बिट्राज फंड- टैक्स के लिहाज कैसा?
- टैक्सेशन के लिए इक्विटी फंड की तरह माना जाएगा
- 1 साल के कम के निवेश पर STCG टैक्स देना होता है
- आर्बिट्राज फंड पर 15% शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स
- 1 साल से ज्यादा समय के निवेश पर LTCG टैक्स देना होगा
- आर्बिट्राज फंड पर 10% लगेगा LTCG टैक्स
ये भी पढ़ें: Double Your Money: पैसा डबल करने के लिए निवेश करना चाहते हैं तो ये 5 तरीके हैं सबसे भरोसेमंद
आर्बिट्राज फंड v/s लिक्विड फंड
स्कीम | 1 साल | 3 साल | 5 साल |
आर्बिट्राज फंड | 5.2% | 3.8% | 4.7% |
लिक्विड फंड | 6.1% | 4.2% | 5.1% |
कौन करे निवेश?
- छोटी अवधि के लिए निवेश करना हो बेहतर
- 5% टैक्स स्लैब में आते हैं तो लिक्विड फंड बेहतर
- 20-30% टैक्स स्लैब में आते हैं तो आर्बिट्राज फंड बेहतर
- आर्बिट्राज फंड में HNIs छोटी अवधि के लिए करें निवेश
- HNIs: High Net Worth Individual
- टैक्स स्लैब के हिसाब से चुनें फंड
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:32 AM IST