एक दो नहीं 5 तरह की होती हैं SIP, आपको 2 से ज्यादा शायद ही पता हों, जानें ये कैसे करती हैं काम
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Nov 05, 2024 08:00 AM IST
जब कभी बात निवेश (Investment) की आती है तो आपने अक्सर कहते हैं कि एसआईपी (SIP) शुरू कर लो. एसआईपी यानी सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, जिसके तहत आपको एक तय समय अंतराल में निवेश करना होता है. इसके तहत आप हर महीने एक तय रकम किसी म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करते हैं. हालांकि, ये बात कम ही लोग जानते हैं कि एसआईपी भी कई तरह की होती है. आइए जानते हैं कितनी तरह की होती है एसआईपी और कैसे करती है काम.