SIP का क्रेज बरकरार, जनवरी में रिकॉर्ड ₹18,839 करोड़ इनफ्लो; इन फंंड्स में धुआंधार पैसा लगा रहे निवेशक
Mutual Fund January 2024 AMFI Data: पहली बार SIP इनफ्लो 18,800 करोड़ के पार गया है. आंकड़ों के मुताबिक, इक्विटी कैटेगरी में सेक्टोरल, स्मॉल कैप और मल्टी कैप फंड्स में जबरदस्त इनफ्लो देखा गया.
Mutual Fund January 2024 AMFI Data
Mutual Fund January 2024 AMFI Data
Mutual Fund January 2024 AMFI Data: म्यूचुअल फंड्स में जनवरी 2024 के दौरान निवेशकों ने जबरदस्त निवेश किया. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 21,780 करोड़ रुपये का निवेश आया. इक्विटी कैटेगरी में लगातार 35वें महीने इनफ्लो बना रहा. पिछले महीने SIP के जरिए रिकॉर्ड 18,839 करोड़ इनफ्लो दर्ज किया गया. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने गुरुवार (8 फरवरी) को म्यूचुअल फंड इनफ्लो डेटा जारी किया. आंकड़ों के मुताबिक, इक्विटी कैटेगरी में सेक्टोरल, स्मॉल कैप और मल्टी कैप फंड्स में जबरदस्त इनफ्लो देखा गया. जनवरी में NFO इनफ्लो 6,817 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान एसेट मैनेजमेंट कंपनियों का टोटल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 52.74 लाख करोड़ हो गया. ओपन एंडेड इक्विटी फंड नेट AUM 22.5 लाख करोड़ रहा.
Sectoral Funds, Small Cap Funds में ताबड़तोड़ निवेश
AMFI की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2024 में सबसे ज्यादा निवेश सेक्टोरल/थिमैटिक फंड्स में 4,804.69 करोड़ रुपये रहा. दिसंबर में 6,005.49 करोड़ रुपये निवेश आया था. इसके बाद स्मॉल कैप फंड्स में 3,256.98 करोड़ का इनफ्लो देखने को मिला. मल्टी कैप फंड्स में 3,038.67 करोड़, लार्ज एंड मिड कैप फंड्स में 2,330.10 करोड़, मिड कैप फंड्स में 2,061.18 करोड़, फ्लैक्सी कैप फंड्स में 2,447.03 करोड़, लार्ज कैप फंड्स में 1,287 करोड़, वैल्यू फंड्स में 1,842.16 करोड़ और ELSS में 532.89 करोड़ का निवेश आया. वहीं जनवरी में फोकस्ड फंड से 201.83 करोड़ का आउटफ्लो दर्ज किया गया.
नेट MF इनफ्लो ₹1.23 लाख करोड़
AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, पहली बार SIP इनफ्लो 18,800 करोड़ के पार गया है. जनवरी में SIP इनफ्लो बढ़कर 18,839 करोड़ रुपये हो गया. दिसंबर 2023 में यह आंकड़ा 17,610 करोड़ रुपये था. जनवरी में नेट MF इनफ्लो 1.23 लाख करोड़ हो गया. नेट MF AUM 52.74 लाख करोड़ रुपये हो गया. MF AUM 3.9% बढ़कर 52.74 लाख करोड़ (MoM) हो गया. ओपन एंडेड हाइब्रिड फंड नेट इनफ्लो 20,637 करोड़ हो गया. ओपन एंडेड हाइब्रिड फंड नेट AUM 6.9 लाख करोड़ रहा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आंकड़ों के मुताबिक, ओपन एंडेड डेट फंड नेट इनफ्लो 76,469 करोड़ रुपये रहा. ओपन एंडेड डेट फंड AUM 13.76 लाख करोड़ हो गया. जनवर में लिक्विड फंड नेट इनफ्लो 49,468 करोड़ रुपये हुआ. जबकि लिक्विड फंड नेट AUM 4.3 लाख करोड़ दर्ज किया गया.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:04 PM IST