LIC news: आप Paytm के जरिए भी अपनी LIC policy की किस्त जमा कर सकेंगे, शुरू हुई ये सुविधा
अगर आप Life Insurance Corporation of India (LIC) के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप Paytm के जरिए भी अपनी LIC policy की किश्त जमा कर सकेंगे.
LIC news: आप Paytm के जरिए भी अपनी LIC policy की किस्त जमा कर सकेंगे, शुरू हुई ये सुविधा (फोटो -प्रतिकात्मक)
LIC news: आप Paytm के जरिए भी अपनी LIC policy की किस्त जमा कर सकेंगे, शुरू हुई ये सुविधा (फोटो -प्रतिकात्मक)
अगर आप Life Insurance Corporation of India (LIC) के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप Paytm के जरिए भी अपनी LIC policy की किस्त जमा कर सकेंगे. LIC ने digital payment भुगतान के लिए Paytm को आधिकृत किया है. कंपनी को ज्यादातर पेमेंट अब डिजिटल तरीके से किए जा सकेंगे.
एलआईसी डिजिटल पेमेंट को दे रहा है बढ़ावा (LIC is giving a boost to digital payment)
LIC की ओर से किए गए नए समझौते के तहत Digital payments करना आसान बनाया जाएगा. LIC अपने ग्राहक को पेमेंट के लिए ज्यादा ऑप्शन देगी. इसके लिए एलआईसी payment channels के लिए कई बैंकों और वॉलेट्स (banks and wallets) के साथ समझौता करेगी. खबरों के मुताबिक 17 पेमेंट प्लेटफॉर्म (payment platforms) ने इसके लिए बोली लगाई थीं. मगर Paytm ने बाजी मारी. पेटीएम के पास कई पेमेंट सेवाओं का अनुभव है, जो UPI and Cards segment में भी उसकी पकड़ मजबूत करता है.
कोरोना महामारी के बाद तेजी से बढ़ा डिजिटल लेनदेन (Digital transactions increased rapidly after Corona epidemic)
कोरोना वायरस की महामारी (Corona epidemic) के सामने आने के बाद LIC में digital payment की रफ्तार तेजी से बढ़ी है. कंपनी को 60,000 करोड़ रुपये प्रीमियम डिजिटस माध्यम से हासिल होता है. इसमें बैंकों के जरिए होने वाला प्रीमियम शामिल नहीं है.
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
LIC के 8 करोड़ से ज्यादा हैं ट्रांजेक्शन (LIC has more than 8 crore transactions)
कंपनी की डिजिटल ट्रांजेक्शन (digital transactions) की संख्या 8 करोड़ है, जो आने वाले समय में बढ़ सकती है. LIC को भुगतान के लिए end-to-end settlement योजना की जरूरत थी. इसमें एजेंट्स का कलेक्शन भी शामिल है. इसमें कुछ प्रक्रियाओं को automated कर दिया गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
05:12 PM IST