PNB FD rates 2023: जमा पर 7.75% तक मिल रहा है ब्याज, देखें नई दरें; ₹10 लाख के 5 साल बन जाएंगे ₹14.14 लाख
PNB FD rates 2023: PNB ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में पिछले महीने बदलाव किया है. बैंक में एफडी कराने वाले ग्राहकों को अब 2 करोड़ रुपये से कम की FD की 7.25 फीसदी तक सालाना ब्याज मिलेगा.
PNB FD rates 2023 (File Image)
PNB FD rates 2023 (File Image)
PNB FD rates 2023: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैक (PNB) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में पिछले महीने बदलाव किया है. बैंक में एफडी कराने वाले ग्राहकों को अब 2 करोड़ रुपये से कम की FD की 7.25 फीसदी तक सालाना ब्याज मिलेगा. वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 7.75 फीसदी तक हैं. पीएनबी में कस्टमर 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए FD करा सकते हैं. बैंक की संसोधित ब्याज दरें 20 फरवरी 2023 से लागू हैं. यहां समझतें हैं कि नई दरों पर 10 लाख के एकमुश्त डिपॉजिट पर 5 साल में रेगुलर कस्टमर और सीनियर सिटीजन को कितना फायदा होगा.
PNB FD Calculator 2023
पंजाब नेशनल बैंक की 5 साल की एफडी पर अपने रेगुलर कस्टमर को सालाना 6.5 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. अगर कोई कस्टमर 10 लाख रुपये की एफडी कराता है, तो मैच्योरिटी पर 13,80,420 रुपये मिलेंगे. यानी, ब्याज से 3,80,420 रुपये की फिक्स्ड इनकम होगी.
इसी तरह, सीनियर सिटीजन को 5 साल की एफडी पर 7 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. अगर 10 लाख रुपये की एफडी कोई कस्टमर कराता है, तो उसे मैच्योरिटी पर करीब 14,14,778 मिलेंगे. इसमें ब्याज से 4,14,778 रुपये की कमाई होगी.
बता दें, पीएनबी 666 दिन की खास FD पर रेगुलर कस्टमर को 7.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. यह ब्याज दरें 2 करोड़ से कम के डिपॉजिट के लिए हैं.
PNB Interest Rates 2023
टेन्योर | रेगुलर कस्टमर | सीनियर सिटीजन |
7-45 दिन | 3.5% | 4.0% |
180-270 दिन | 5.5% | 6.0% |
1 साल | 6.8% | 7.3% |
666 दिन | 7.25% | 7.75% |
2 साल | 6.8% | 7.3% |
3 साल | 7.0% | 7.50% |
5 साल | 6.5% | 7.0% |
10 साल | 6.5% | 7.3% |
5 साल की FD पर टैक्स सेविंग
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
5 साल की एफडी पर सेक्शन 80C के अंतर्गत डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है. हालांकि, FD से मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है. इसमें एक फाइनेंशियल ईयर में मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स बचाया जा सकता है. इसमें 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है. यह अवधि 10 साल तक बढ़ सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:39 AM IST