Crorepati Calculator: 30-35 हजार रुपए कमाने वालों को मिलेंगे 1 करोड़ 03 लाख रुपए, ये तरीका अपनाएं और देखें कमाल
Crorepati Calculator: PPF खाते को मैच्योरिटी के बाद 5-5 साल एक्सटेंड करने का भी ऑप्शन है. ऐसे में 25 साल तक योगदान जारी रहने पर कंपाउंडिंग ब्याज से आपका निवेश 1.03 करोड़ रुपए बन जाएगा.
Crorepati Calculator: आज के दौर में 10, 20, 100, 200 रुपए की अहमियत कम लगती है. बढ़ती महंगाई के बीच छोटी सेविंग्स ज्यादा नहीं लगती. लेकिन, ये निवेश की पहली गलती है. छोटी बचत भी बड़े सपने पूरे करती है. अगर सिर्फ 200 रुपए रोज बचाए जाएं तो महीने में ये 6000 रुपए होते हैं. अब इस 6000 रुपए को 1 करोड़ रुपए में भी बदला जा सकता है. सुनने में मजाक लगेगा, लेकिन ये पॉसिबल है. आप 200 रुपए रोज बचाइये और हर महीने उसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) जैसी स्कीम में निवेश करें. 20 साल बाद आपके पास करीब 32 लाख रुपए होंगे. PPF एक लॉन्ग टर्म सेविंग स्कीम है. इस पर 7.1 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. अब यहां से आपके करोड़पति बनने का सफर शुरू होता है.
Crorepati Calculator: PPF में निवेश
पोस्ट ऑफिस या बैंक ब्रांच में आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) अकाउंट खोल सकते हैं. अकाउंट को महज 500 रुपए से खुलवाया जा सकता है. सालाना 1.50 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं, जिस पर टैक्स छूट है. अकाउंट की मैच्योरिटी 15 साल की है. लेकिन, मैच्योरिटी के बाद इसे 5-5 साल के ब्रैकेट में आगे एक्सटेंड कर सकते हैं.
PPF में 200 रुपए से मिलेंगे 32 लाख रुपए
रोज 200 रुपए बचाते हैं तो हर महीने 6000 रुपए की सेविंग कर लेंगे. अब 6000 रुपए को हर महीने PPF अकाउंट में डालें और 20 साल तक बनाए रखें तो मैच्योरिटी पर आपको 31 लाख 95 हजार 984 रुपए मिलेंगे. कैलकुलेशन 7.1% सालाना ब्याज को मानकर की गई है. ब्याज दर बदलने पर मैच्योरिटी रकम बदल सकती है. PPF में कम्पाउंडिंग सालाना होती है. ब्याज की समीक्षा हर तिमाही पर होती है.
PPF में निवेश कब शुरू करें तो मिले फायदा?
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मान लीजिए आपकी उम्र 25 है और आपकी 30-35 हजार मंथली इनकम है. शुरुआत के दिनों में आप पर ज्यादा लायबिलिटी नहीं रहती है, ऐसे में रोज 200 रुपए की बचत करना आसान है. इस तरह, आपकी 45 साल की उम्र होने पर PPF से आपको करीब 32 लाख रुपए का फंड मिल सकता है.
PPF Investment के बेनिफिट्स
PPF अकाउंट खुलवाने के कई फायदे हैं. सबसे बड़ा फायदा आपको टैक्स सेविंग (Tax Savings) में होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि PPF में 1.50 लाख रुपए सालाना के डिपॉजिट पर 80C के तहत टैक्स छूट ले सकते हैं. इसमें मैच्योरिटी और ब्याज की इनकम भी टैक्स फ्री होती है.
PPF Interest calculation
गौर करिएगा, PPF अकाउंट में महीने की 5वीं तारीख तक जो रकम होती है, उस पर ब्याज जुड़ता है. इसलिए महीने की 5 तारीख का ध्यान रखें और उसके पहले अपना मंथली योगदान कर दें. इसके बाद अगर खाते में पैसा आता है तो उसी रकम पर ब्याज जुड़ेगा, जो 5 तारीख के पहले खाते में जमा की गई हो.
Crorepati Calculator: 1 करोड़ रुपए कैसे मिलेंगे?
PPF की मैच्योरिटी 15 साल की होती है. हर महीने अधिकतम 12,500 रुपए जमा किए जा सकते हैं. मतलब सालाना 1.5 लाख रुपए जमा हो सकते हैं. मैच्योरिटी तक हर महीने की 5 तारीख तक 12500 रुपए का योगदान करना होगा. 7.1% सालाना ब्याज के हिसाब से मैच्योरिटी पर कुल वैल्यू 40,68,209 रुपए होगी. PPF खाते को मैच्योरिटी के बाद 5-5 साल एक्सटेंड करने का भी ऑप्शन है. ऐसे में 25 साल तक योगदान जारी रहने पर कंपाउंडिंग ब्याज से आपका निवेश 1.03 करोड़ रुपए बन जाएगा. नीचे देखिए कैलकुलेशन
Crorepati Calculator: मैच्योरिटी पर कितना?
अधिकतम मंथली जमा: 12,500 रुपए
ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना
15 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 40,68,209 रुपए
कुल निवेश: 22,50,000 रुपए
ब्याज का फायदा: 18,18,209 रुपए
Crorepati Calculator: 1 करोड़ कैसे बना?
अधिकतम मंथली जमा: 12,500 रुपए
ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना
25 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 1.03 करोड़ रुपए
कुल निवेश: 37,50,000 रुपए
ब्याज का फायदा: 65,58,015 रुपए
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:00 PM IST