Month End से पहले उड़ जाती है सैलरी तो आज से ही अप्लाई कर लें ये टिप्स...फायदे में रहेंगे
अगर आपको अपने भविष्य को सिक्योर करना है, तो बचत बहुत जरूरी है क्योंकि बचत को निवेश करके ही आप अपने लिए मोटा फंड तैयार कर सकते हैं. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिनकी सैलरी Month End से पहले उड़ जाती है, तो आज से ही कुछ टिप्स अप्लाई कर लें, फायदे में रहेंगे.
आपने अपने आसपास तमाम लोगों को ये कहते सुना होगा कि हम कितनी ही कोशिश कर लें, पैसे बच ही नहीं पाते. कई बार तो महीना खत्म होने से पहले ही अकाउंट से सैलरी चट हो जाती है. दरअसल ये समस्या आदत की है. अगर आप खर्चीले स्वभाव के हैं और बचत पर बहुत फोकस नहीं करते, तो फिर आपकी कमाई कितनी ही ज्यादा क्यों न हो जाए, आपके लिए पैसों की बचत कर पाना बहुत मुश्किल होगा. अगर आपको अपने भविष्य को सिक्योर करना है, तो बचत बहुत जरूरी है क्योंकि बचत को निवेश करके ही आप अपने लिए मोटा फंड तैयार कर सकते हैं. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिनकी सैलरी Month End से पहले उड़ जाती है, तो आज से ही कुछ टिप्स अप्लाई कर लें, फायदे में रहेंगे.
30 दिन का बजट बनाएं
बजट बनाना आज के समय में लोगों को बोरिंग लगता है, लेकिन पहले के समय में लोग बजट बनाकर ही खर्च करते थे और छोटी सी इनकम से भी काफी बचत कर लेते थे. अगर आप भी बचत करना चाहते हैं तो सैलरी अकाउंट में क्रेडिट होने से पहले ही बजट तैयार करें. उन चीजों की लिस्ट बनाएं जिनकी खरीददारी करना जरूरी है. इस लिस्ट में घर का किराया, बिजली, लोन, राशन और बच्चों की फीस जैसी जरूरतों को शामिल करें. इंपल्सिव खरीदारी से बचने का प्रयास करें. ये आपके बजट को बिगाड़ सकती है.
ऑनलाइन की बजाय नकद में खरीददारी करें
ऑनलाइन शॉपिंग करने की बजाय नकद में खरीददारी करें. ऑनलाइन खरीददारी के चक्कर में आप अपने खर्चों को जल्दी कंट्रोल नहीं कर पाते. इसलिए कोशिश करें कि घर के लिए जो बजट तैयार किया है, उसके हिसाब से नकद रकम अपने पास रखें और उसी से खरीददारी करें. इसके अलावा नकद भी जरूरत के हिसाब से ही पास में रखें. आपके पास जितनी ज्यादा नकदी होगी, आप खर्च भी धड़ल्ले से करेंगे.
सेविंग का पैसा पहले ही निकाल दें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
आपकी सैलरी जैसे ही अकाउंट में क्रेडिट हो, सबसे पहले सेविंग का पैसा अलग कर दें. फाइनेंशियल रूल कहता है कि हर किसी को अपनी सैलरी का 20 फीसदी हर हाल में बचाना चाहिए. आप भी अपनी इनकम का 20 फीसदी हिस्सा बचत के नाम पर अलग करें और इस रकम को किसी स्कीम में निवेश कर दें. उसके बाद बाकी बची हुई रकम के हिसाब से घर का बजट बनाएं.
इन खर्चों को कट करें
बाहरी खानपान, महंगे ब्रांडेड कपड़े, गैजेट्स, पार्टीज वगैरह जो खर्चे जबरन शो ऑफ वाले हैं, उन्हें कम करने का प्रयास करें. परिवार के साथ महीने में एक या दो बार आउटिंग की जा सकती है, लेकिन हर हफ्ते बाहर जाना, आए दिन बाहरी फूड घर पर मंगाना, न सिर्फ आपका बजट बिगाड़ता है, बल्कि आपकी सेहत के लिए भी ठीक नहीं. इसके अलावा महंगे ब्रांडेड कपड़े, गैजेट्स, पार्टीज और एक साथ कई सारे ओटीटी सब्सक्रिप्शन को भी टाला जा सकता है. एंटरटेनमेंट के लिए एक या दो ओटीटी सब्सक्रिप्शन पर्याप्त हैं.
सेहत संवारें
हम में से ज्यादातर लोग ऐसे हैं, जो अपनी सेहत को बहुत सीरियसली नहीं लेते हैं. लेकिन अगर आपकी सेहत ठीक नहीं होगी, तो आपका बहुत सारा पैसा इलाज में खर्च हो जाएगा. इसलिए अपनी सेहत को प्रायोरिटी दें और हेल्दी फूड खाएं, एक्सरसाइज करें और खुद को हेल्दी बनाकर रखें. मुश्किल समय में बड़े खर्च से बचने के लिए आपको हेल्थ इंश्योरेंस भी लेना चाहिए.
11:37 AM IST