बुरे वक्त में किसी से नहीं मांगना पड़ेगा Emergency Fund, बस 2 साल तक 67:33 के फॉर्मूले से करें सैलरी का इस्तेमाल
67:33 का फॉर्मूला बहुत कमाल का है. इसकी मदद से आप सिर्फ दो साल में इमरजेंसी फंड जमा कर सकते हैं. अगर आपकी नौकरी चली जाए, परिवार में कोई बीमार पड़ जाए या अचानक किसी कारण से पैसों की जरूरत पड़ जाए तो आपके पास इतना फंड पहले से होगा कि आपको किसी से पैसा मांगना नहीं पड़ेगा.
बुरा वक्त कभी किसी को बताकर नहीं आता. ऐसे में सबसे पहले पैसों की जरूरत होती है. एक मिडिल क्लास परिवार के पास हर वक्त इतने पैसे नहीं होते कि वो अचानक से आई मुसीबत को एकदम से संभाल ले. ऐसी स्थिति में या तो लोन लेना पड़ता है या फिर किसी से उधार लेकर काम चलाना पड़ता है. लेकिन अगर आप अपनी कमाई में एक फॉर्मूला अप्लाई कर दें, तो आपको मुश्किल समय में किसी के भी सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. खास बात ये है कि आप सिर्फ 2 साल भी अगर इस फॉर्मूले के तहत अपनी इनकम को मैनेज कर लेते हैं, तो काफी अच्छा खासा इमरजेंसी फंड (Emergency Fund) जमा कर सकते हैं. जानिए कैसे!
जानिए क्या है फॉर्मूला
ये फॉर्मूला है 67:33 का. इस फॉर्मूले को अप्लाई करने के लिए आपको अपनी कमाई के दो हिस्से करने होंगे. ये हिस्से 67:33 के रेश्यो में होंगे. इसमें से 33% वाले हिस्से की आपको बचत करके उसे निवेश करना है और इसकी मदद से अपने और परिवार के लिए इमरजेंसी फंड तैयार करना है. बाकी की रकम को आप अपने हिसाब से खर्च कर सकते हैं. उदाहरण के लिए- अगर आप 50,000 रुपए महीने कमाते हैं तो आपको अपनी सैलरी को 33,500 रुपए और 16,500 रुपए के हिस्सों में बांटना होगा. इसमें से 16,500 रुपए आपको बचत के तौर पर निकालने होंगे और 33,500 रुपए का इस्तेमाल आप अपने हिसाब से करें.
कितना होना चाहिए इमरजेंसी फंड?
फाइनेंशियल एक्सपर्ट दीप्ति भार्गव कहती हैं आमतौर पर छह महीने का इमरजेंसी फंड बनाने के लिए कहा जाता है, लेकिन आपको कम से कम 1 साल के लिए इमरजेंसी फंड बनाना चाहिए. ये फंड आपके एक साल के मासिक खर्च के बराबर होना चाहिए. अगर आपके घर का मासिक खर्च 33 हजार रुपए है, तो आपके पास 3,96,000 रुपए यानी करीब 4 लाख रुपए इमरजेंसी फंड के तौर पर होने चाहिए. मुश्किल समय में आपके पास जितना पैसा हो, उतना आपके लिए अच्छा है.
2 साल में जुड़ जाएगा इमरजेंसी फंड
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
मान लीजिए कि आपकी सैलरी 50,000 है जिसमें से आप 33 फीसदी के हिसाब से 16,500 रुपए की बचत हर महीने लगातार दो साल तक करते हैं तो दो साल में आपके पास 3,96,000 रुपए इकट्ठे हों जाएंगे. लेकिन अगर आप चाहें तो दो साल में ही इतनी ही बचत से इससे ज्यादा फंड भी जमा कर सकते हैं. इसके लिए आपको बचत की रकम से दो साल की SIP शुरू करनी होगी. अगर आप दो साल तक 16,500 रुपए की SIP चलाते हैं और औसत रिटर्न आपको 12 फीसदी का मिलता है, तो आपको 3,96,000 के निवेश पर 53,513 रुपए ब्याज के मिल जाएंगे. इस तरह आप 4,49,513 रुपए जोड़ सकते हैं.
2 साल से जल्दी जोड़ने के लिए आजमाएं ये तरीके
नौकरी के शुरुआती समय में बचत के पैसों से पहले खुद के लिए इमरजेंसी फंड बनाने पर ज्यादा फोकस करें और ज्यादा से ज्यादा रकम बचत के तौर पर निकालें. अगर आपको नौकरी के दौरान इन्सेंटिव मिलता है या किसी तरह का बोनस का पैसा अकाउंट में आता है, तो उसे खर्च करने की बजाय इमरजेंसी फंड में डाल दें. इससे आप अपने फंड को और भी तेजी से जमा कर सकते हैं.
07:00 AM IST