बड़े काम का है 67:33 का ये फॉर्मूला, छंटनी के दौर में अगर चली गई नौकरी तो नहीं बिगड़ने देगा घर का बजट
छंटनी के चलते कब नौकरीपेशा को नौकरी गंवानी पड़े, कुछ कहा नहीं जा सकता. इन स्थितियों से निपटने के लिए आपको खास प्लानिंग करनी चाहिए. 67:33 का फॉर्मूला ऐसे में काफी काम आ सकता है.
![बड़े काम का है 67:33 का ये फॉर्मूला, छंटनी के दौर में अगर चली गई नौकरी तो नहीं बिगड़ने देगा घर का बजट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/01/10/166715-job.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
बुलंदशहर के रहने वाले राकेश नोएडा के एक स्टार्टअप में जॉब करते थे, लेकिन एक दिन छंटनी के दौरान उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. नौकरी जाने के बाद राकेश को 6 से 7 महीने बेरोजगार रहना पड़ा. चूंकि राकेश की सैलरी पर परिवार की तमाम जरूरतें टिकी थीं, ऐसे में राकेश की नौकरी जाने का नुकसान पूरे परिवार को उठाना पड़ा.
ये हालात बेशक अभी राकेश और उनके परिवार को झेलने पड़े, लेकिन ऐसी स्थिति किसी भी नौकरीपेशा के सामने आ सकती है. ऐसे में इन हालातों से निपटने के लिए सभी को हमेशा तैयार रहना चाहिए. अगर आप भी नौकरीपेशा हैं, तो यहां हम आपको बता रहे हैं 67:33 के फॉर्मूले के बारे में. अगर आपने इसे ठीक से समझकर अप्लाई कर लिया, तो इस तरह की कठिन स्थितियों में भी आपके घर के आर्थिक हालात जल्दी खराब नहीं होंगे.
जानिए क्या है 67:33 का फॉर्मूला
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स की मानें तो 67:33 का ये फॉर्मूला बहुत काम कहा है. इस फॉर्मूले को अप्लाई करने के लिए आपको अपनी कमाई के दो हिस्से करने होंगे. ये हिस्से 67:33 के रेश्यो में होंगे. इसमें से 33% वाले हिस्से की आपको बचत करनी चाहिए और इसकी मदद से अपने और परिवार के लिए इमरजेंसी फंड तैयार करना चाहिए. उदाहरण के लिए- अगर आप 50,000 रुपए महीने कमाते हैं तो आपको अपनी सैलरी को 33,500 रुपए और 16,500 रुपए के हिस्सों में बांटना होगा. इसमें से 16,500 रुपए आपको बचत के तौर पर निकालने होंगे.
1 साल का इमरजेंसी फंड बनाएं
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211511-defence-stocks.jpg)
गिरते बाजार में इस डिफेंस PSU ने दिखाई हीरोगिरी,मुनाफा बढ़ते ही 500% डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट
फाइनेंशियल एक्सपर्ट दीप्ति भार्गव कहती हैं आमतौर पर छह महीने का इमरजेंसी फंड बनाने के लिए कहा जाता है, लेकिन आपको कम से कम 1 साल के लिए इमरजेंसी फंड बनाना चाहिए. ये फंड आपके एक साल के मासिक खर्च के बराबर होना चाहिए. अगर आपके घर का मासिक खर्च 35 हजार रुपए है, तो आपके पास 4,20,000 रुपए इमरजेंसी फंड के तौर पर होने चाहिए. मुश्किल समय में आपके पास जितना पैसा हो, उतना आपके लिए अच्छा है.
इस तरह जल्दी बनेगा इमरजेंसी फंड
नौकरी के शुरुआती समय में बचत के पैसों से पहले खुद के लिए इमरजेंसी फंड बनाने पर ज्यादा फोकस करें. इसके अलावा अगर आपको नौकरी के दौरान इन्सेंटिव मिलता है या किसी तरह का बोनस का पैसा अकाउंट में आता है, तो उसे खर्च करने की बजाय इमरजेंसी फंड में डाल दें. 12 महीने का इमरजेंसी फंड बनने के बाद आप इसे अपने सेविंग्स अकाउंट में जमा कर सकते हैं या फिर ज्यादा रिटर्न पाने के लिए फंड के 50 प्रतिशत हिस्से को लिक्विड फंड्स या किसी अन्य जगह पर निवेश कर सकते हैं.
11:54 AM IST