₹25000 रुपया महीना कमाते हैं तो आपके लिए कितना Emergency Fund जरूरी है? इन टिप्स से मुश्किल में बचेगी जान
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jan 05, 2023 04:02 PM IST
Emergency Fund: पूरी दुनिया में मंदी का खतरा बढ़ रहा है. रोजगार बाजार का हाल पहले से खराब है. बड़े पैमाने पर नौकरी से लोगों को निकाला जा रहा है. जाहिर है, आर्थिक सुस्ती के कारण इन समस्याओं में और बढ़ोतरी ही होगी. ऐसे में हर किसी के लिए उचित फाइनेंशियल प्लानिंग जरूरी है. खासकर, किसी तरह की विकट परिस्थितियों के लिए आपको खुद को तैयार रखना होगा. इसके लिए इमरजेंसी फंड का होना बहुत जरूरी है. इमरजेंसी फंड अच्छे और बुरे,दोनों तरह की परिस्थितियों के लिए जरूरी है. अगर आप हर महीने 25-30 हजार रुपए कमाते हैं तो आपके लिए भी इमरजेंसी फंड जरूरी है. यहां सवाल उठता है कि आखिर आपके लिए यह फंड कितना बड़ा होना चाहिए?
1/6
कम से कम 6 महीने का Emergency Fund जरूरी
ऑप्टिमा मनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज मठपाल का कहना है कि संकट के समय में इमरजेंसी फंड (Emergency Fund) और इंश्योरेंस की प्लानिंग हर किसी को पहले से तैयार रखनी चाहिए. इमरजेंसी फंड में कम से कम 6-12 महीने के खर्चे को शामिल करें. ऐसे में अगर आपकी सैलरी 25-30 हजार रुपए है तो आपका इमरजेंसी फंड करीब 1.5 लाख रुपए तक का होना चाहिए. हालांकि, कम सैलरी वालों के लिए यह 3-6 महीने का भी हो सकता है. इस हिसाब से यह कम से कम 1 लाख रुपए का होना जरूरी है.
2/6
Emergency Fund should be liquid
इमरजेंसी फंड (Emergency Fund) के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है यह लिक्विड हो. लिक्विडिटी को ध्यान में रखते हुए बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड के निवेशक हैं तो लिक्विड फंड और शॉर्ट ड्यूरेशन फंड में निवेश करें. इसके अलावा अपने और परिवार के लिए पर्याप्त हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस खरीदें. जरूरत के मुताबिक, टॉप-अप, सुपर टॉप-अप से इंश्योरेंस कवर बढ़ाएं.
TRENDING NOW
3/6
Emergency Fund का कैसें करें इस्तेमाल?
इमरजेंसी फंड (Emergency Fund) का इस्तेमाल कई जगहों पर किया जाता है. मसलन नौकरी चले जाने पर आप इस फंड का इस्तेमाल कर सकते हैं. हेल्थ संबंधी समस्या के दौरान इस फंड का इस्तेमाल करें. अगर करियर में ब्रेक लेना चाहतें तब भी इमरजेंसी फंड काम आएगा. बच्चों की देखभाल में किसी तरह की समस्या नहीं हो, इसलिए भी इस फंड की जरूरत होती है.
4/6
Secured Loan
5/6
Review Insurance Policy
अगर आपका इमरजेंसी फंड (Emergency Fund) बीच में खत्म हो जाता है तो क्या करना है? इसपर एक्सपर्ट का कहना है कि सबसे पहले अपनी सभी इंश्योरेंस पॉलिसी को रिव्यू करें. यह पता करने की कोशिश करें कि गैर-जरूरी एंडाउमेंट पॉलिसी/ULIP तो नहीं है. अगर गैर-जरूरी पॉलिसी चल रही है तो प्रीमियम भरना तात्कालिक बंद कर सकते हैं. हालांकि, प्रीमियम रोकने से पहले देखें कि पॉलिसी की सरेंडर वैल्यु कितनी है. विकट परिस्थिति में सरेंडर वैल्यु कम मिलने पर भी गैर-जरूरी पॉलिसी से छुटकारा पाया जा सकता है. टर्म प्लान अगर नाकाफी तो उसे अपग्रेड कर लें. पॉलिसी सरेंडर पर मिलेगी एकमुश्त रकम जिसका इस्तेमाल इमरजेंसी फंड की तरह किया जा सकता है.
6/6