महीना खत्म होने से पहले अकाउंट से उड़ जाती है सैलरी? ये 5 टिप्स आज से कर दीजिए अप्लाई...खत्म हो जाएगी ये टेंशन
Written By: सुचिता मिश्रा
Mon, Dec 02, 2024 08:34 AM IST
आपने अपने आसपास ऐसे तमाम लोगों को देखा होगा जो अच्छी खासी इनकम के बावजूद पैसों के लिए परेशान रहते हैं. महीना खत्म होने से पहले ही उनके अकाउंट की सैलरी खत्म हो जाती है. ऐसा तब होता है जब आप अपनी बचत और खर्च को बैलेंस नहीं कर पाते. जरूरत से ज्यादा आप अपने शौक पर फोकस करते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए बेतहाशा खर्च करते हैं. लेकिन अगर आपको अपना फ्यूचर सिक्योर करना है तो बचत करना बहुत जरूरी है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिनकी सैलरी महीना खत्म होने से पहले उड़ जाती है, तो आज से ही कुछ टिप्स अप्लाई कर लें, फायदे में रहेंगे.
1/5
सैलरी आने से पहले 30 दिन का बजट बनाएं
बजट बनाना आज के समय में लोगों को बोरिंग लगता है, लेकिन पहले के समय में लोग बजट बनाकर ही खर्च करते थे और छोटी सी इनकम से भी काफी बचत कर लेते थे. अगर आप भी बचत करना चाहते हैं तो सैलरी अकाउंट में क्रेडिट होने से पहले ही बजट तैयार करें. उन चीजों की लिस्ट बनाएं जिनकी खरीदारी करना जरूरी है. इस लिस्ट में घर का किराया, बिजली, लोन, राशन और बच्चों की फीस जैसी जरूरतों को शामिल करें. इंपल्सिव खरीदारी से बचने का प्रयास करें. ये आपके बजट को बिगाड़ सकती है.
2/5
ऑनलाइन की बजाय नकद में खरीददारी करें
ऑनलाइन शॉपिंग करने की बजाय नकद में खरीददारी करें. ऑनलाइन खरीददारी के चक्कर में आप अपने खर्चों को जल्दी कंट्रोल नहीं कर पाते. इसलिए कोशिश करें कि घर के लिए जो बजट तैयार किया है, उसके हिसाब से नकद रकम अपने पास रखें और उसी से खरीददारी करें. इसके अलावा नकद भी जरूरत के हिसाब से ही पास में रखें. आपके पास जितनी ज्यादा नकदी होगी, आप खर्च भी धड़ल्ले से करेंगे.
TRENDING NOW
3/5
सेविंग्स का पैसा पहले ही निकाल दें
आपकी सैलरी जैसे ही अकाउंट में क्रेडिट हो, सबसे पहले सेविंग का पैसा अलग कर दें. फाइनेंशियल रूल कहता है कि हर किसी को अपनी सैलरी का 20 फीसदी हर हाल में बचाना चाहिए. आप भी अपनी इनकम का 20 फीसदी हिस्सा बचत के नाम पर अलग करें और इस रकम को किसी स्कीम में निवेश कर दें. उसके बाद बाकी बची हुई रकम के हिसाब से घर का बजट बनाएं.
4/5
इन खर्चों को कट करें
बाहरी खानपान, महंगे ब्रांडेड कपड़े, गैजेट्स, पार्टीज वगैरह जो खर्चे जबरन शो ऑफ वाले हैं, उन्हें कम करने का प्रयास करें. परिवार के साथ महीने में एक या दो बार आउटिंग की जा सकती है, लेकिन हर हफ्ते बाहर जाना, आए दिन बाहरी फूड घर पर मंगाना, न सिर्फ आपका बजट बिगाड़ता है, बल्कि आपकी सेहत के लिए भी ठीक नहीं. इसके अलावा महंगे ब्रांडेड कपड़े, गैजेट्स, पार्टीज और एक साथ कई सारे ओटीटी सब्सक्रिप्शन को भी टाला जा सकता है. एंटरटेनमेंट के लिए एक या दो ओटीटी सब्सक्रिप्शन पर्याप्त हैं.
5/5