EPFO: डिजिलॉकर पर मिलेंगी कई सुविधाएं, बस करना होगा ये काम
EPFO Facilities on DigiLocker: ईपीएफओ की सर्विसेज डिजिलॉकर पर अवेलबल हैं. ईपीएफओ मेंबर्स आसानी से अपने मोबाइल पर ये ऐप डाउनलोड कर इन सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं. डिजिलॉकर पर इन सर्विसेज का लाभ उठाने के लिए ईपीओ मेंबर्स को सबसे पहले यहां रजिस्ट्रेशन करना होगा.
डिजिलॉकर ऐप को एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं. (जी बिजनेस)
डिजिलॉकर ऐप को एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं. (जी बिजनेस)
EPFO Facilities on DigiLocker: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों के लिए कई सुविधाओं का एलान किया गया है. उनमें एक है डिजिलॉकर की फैसिलिटी. आपको बता दें कि ईपीएफओ की सर्विसेज डिजिलॉकर पर अवेलबल हैं. ईपीएफओ मेंबर्स आसानी से अपने मोबाइल पर ये ऐप डाउनलोड कर इन सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं.
हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर ईपीएफओ ने कहा है "मेंबर्स यूएएन कार्ड, पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) और स्कीम सर्टिफिकेट #DigiLocker के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं." आपको बता दें कि डिजिलॉकर डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट्स के स्टोरेज, शेयरिंग और वेरिफिकेशन के लिए एक सुरक्षित क्लाउड-बेस्ड प्लेटफॉर्म है. इस ऐप को एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं.
डिजिलॉकर पर मिलनेवाली ईपीएफओ की सर्विसेज इस तरह हैं:
1) यूएएन कार्ड
2) पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO)
3) स्कीम सर्टिफिकेट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
डिजिलॉकर पर इन सर्विसेज का लाभ उठाने के लिए ईपीओ मेंबर्स को सबसे पहले यहां रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद फिर खुद को वेरिफाई करना होता है. उसके बाद यहां डॉक्यूमेंट्स को लाना होता है. आपको बता दें कि उमंग ऐप पर ईपीएफओ से संबंधित कुछ सर्विसेज अवेलबल हैं. इन सर्विसेज की विभिन्न कैटेगरी इस तरह हैं.
1) कर्मचारी केंद्रित सेवाएं जिसमें पासबुक देखना, क्लेम करना, क्लेम को ट्रैक करना, यूएएन एक्टिवेशन, यूएएन अलॉटमेंट, COVID-19 क्लेम और फॉर्म 10 C शामिल हैं.
2) सामान्य सर्विसेज जिनमें प्रतिष्ठान को सर्च करना, ईपीएफओ ऑफिस खोजना, मिस्ड कॉल और एसएमएस से अकाउंट डिटेल्स का पता लगाना.
3) एम्पलायर सेंट्रिक सर्विसेज जिनमें प्रेषण (Remittance) डिटेल्स प्राप्त करना और टीआरआरएन स्टेटस का पता लगाना शामिल है.
4) पेंशनर्स सर्विसेज जिसमें पासबुक, जीवन प्रमाण जमा करना और पेंशन पेमेंट ऑर्डर डाउनलोड करना शामिल हैं.
5) आधार सीडिंग (Aadhaar seeding) जिसमें ई-केवाईसी सर्विसेज शामिल हैं.
6) शिकायत सेवाओं को रजिस्टर और ट्रैक करना जिसमें शिकायत का रजिस्टर, रिमाइंडर भेजना, स्टेटस और फीडबैक देखना शामिल है.
वहीं किसी भी तरह के संदेह और पूछताछ के लिए ईपीएफओ मेंबर्स ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
06:42 PM IST