EPFO के ब्याज को करना चाहते है अच्छे से इस्तेमाल, तो ये काम आएगा आपके बेहद काम!
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Mon, Dec 30, 2024 11:12 PM IST
अगर आप नौकरीपेशा हैं तो हर महीने EPFO में कॉन्ट्रीब्यूशन करते होंगे. हर महीने कर्मचारी की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते (DA) का 12 फीसदी अमाउंट कटकर पीएफ अकाउंट में जाता है. इतना ही योगदान कंपनी की ओर से भी किया जाता है. ईपीएफ पर मौजूदा समय में 8.25% के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है. ये ब्याज तमाम सरकारी स्कीम्स पर मिलने वाले ब्याज से बेहतर है. ऐसे में लंबे समय तक ईपीएफ में कॉन्ट्रीब्यूट करके अच्छा खासा पैसा जमा किया जा सकता है. लेकिन अगर आप EPF पर मिलने वाले तगड़े ब्याज को अच्छे से वसूल करना चाहते हैं, तो आपको एक काम करना होगा. यहां जानिए इस बारे में.