होम » पर्सनल फाइनेंस » सैलरी से हर महीने कट रहे हैं पैसे तो EPF अकाउंट में कितना अमाउंट हो गया इकट्ठा? जानें कैसे करें चेक
सैलरी से हर महीने कट रहे हैं पैसे तो EPF अकाउंट में कितना अमाउंट हो गया इकट्ठा? जानें कैसे करें चेक
How to check PF Balance: कई बार हमें यह पता नहीं चलता कि यह राशि हमारे PF खाते में जमा हुई है या नहीं. आइए जानते हैं कि आप कैसे आसानी से यह चेक कर सकते हैं कि आपके PF खाते में पैसा जमा हो रहा है या नहीं.
How to check PF Balance: अगर आप नौकरीपेशा हैं, तो आपकी सैलरी से हर महीने प्रोविडेंट फंड (PF) का एक हिस्सा काटा जाता है. यह राशि आपकी बचत और रिटायरमेंट के लिए होती है. हालांकि, कई बार हमें यह पता नहीं चलता कि यह राशि हमारे PF खाते में जमा हुई है या नहीं. आइए जानते हैं कि आप कैसे आसानी से यह चेक कर सकते हैं कि आपके PF खाते में पैसा जमा हो रहा है या नहीं.
1. EPFO पोर्टल के जरिए चेक करें
आप EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने PF बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
- EPFO की वेबसाइट पर जाएं.
- ‘Our Services’ सेक्शन में जाकर ‘For Employees’ पर क्लिक करें.
- ‘Member Passbook’ ऑप्शन को चुनें.
- अपना UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
- लॉगिन के बाद आप अपनी पासबुक देख सकते हैं, जहां PF बैलेंस और जमा की गई राशि की जानकारी मिलेगी.
2. SMS के जरिए जानकारी प्राप्त करें
- अगर आपका UAN नंबर एक्टिवेट है, तो आप अपने PF बैलेंस की जानकारी SMS के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए:
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ‘EPFOHO UAN’ टाइप करें.
- इसे 7738299899 पर भेजें.
- आपको आपके PF बैलेंस की जानकारी SMS के जरिए प्राप्त हो जाएगी.
- 3. मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक करें
- EPFO ने मिस्ड कॉल के जरिए PF बैलेंस चेक करने की सुविधा भी दी है. इसके लिए:
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें.
- कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल पर PF बैलेंस की जानकारी भेज दी जाएगी.
4. UMANG ऐप के जरिए जानकारी
- UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) ऐप के जरिए भी आप अपने PF बैलेंस की जानकारी चेक कर सकते हैं.
- UMANG ऐप डाउनलोड करें.
- ‘EPFO’ ऑप्शन को चुनें.
- ‘Employee-Centric Services’ पर क्लिक करें.
- अपना UAN नंबर और OTP दर्ज करें.
- यहां आप अपने PF बैलेंस और अन्य डिटेल्स देख सकते हैं.
5. ऑफिस से संपर्क करें
अगर उपरोक्त किसी भी माध्यम से आपको जानकारी नहीं मिल रही है, तो आप अपने कंपनी के HR डिपार्टमेंट से संपर्क कर सकते हैं. वे आपकी PF डिटेल्स की जानकारी प्रदान कर सकते हैं.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Wed, Jan 01, 2025
07:00 AM IST
07:00 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़