7th Pay Commission: इंतजार खत्म, अब इस राज्य में भी मिला 4% DA Hike, कर्मचारी-पेंशनर्स को सरकार का होली गिफ्ट
7th Pay Commission: ओडिशा राज्य के कर्मचारियों को 4 फीसदी बढ़कर महंगाई भत्ता मिलेगा. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज (14 मार्च) को 4 फीसदी महंगाई भत्ते का ऐलान कर दिया है.
7th Pay Commission: ओडिशा की सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को होली से पहले बड़ा तोहफा दिया है. ओडिशा सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता को बढ़ाकर 4 फीसदी कर दिया है. ओडिशा राज्य के कर्मचारियों को 4 फीसदी बढ़कर महंगाई भत्ता मिलेगा. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज (14 मार्च) को 4 फीसदी महंगाई भत्ते का ऐलान कर दिया है. राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत का ऐलान किया है. अब ओडिशा राज्य में कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 46 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो गया है.
1 जनवरी से लागू होगा DA
ओडिशा राज्य सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, ये महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2024 से लागू हो जाएगा. महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दोनों ही 1 जनवरी 2024 से लागू होंगे. राज्य सरकार के इस कदम से 4.5 लाख राज्य कर्मचारियों और 3.5 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा.
Hon'ble CM announces 4% DA Hike for Govt Employees & Pensioners.
— I & PR Department, Odisha (@IPR_Odisha) March 14, 2024
CM Sri Naveen Patnaik today announced 4% increase in Dearness Allowance (DA) and Dearness Relief (TI) for Govt employees and pensioners.
The State Government announced release of 4 percent additional dose of…
केंद्र सरकार ने दिया था 4% DA बढ़ोतरी का तोहफा
केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ता का तोहफा दिया है. केंद्रीय कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी के इजाफे को मंजूरी दे दी. अब कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. ये महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2024 से लागू होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्च के अंत में सैलरी से साथ इसे क्रेडिट किया जाएगा. कुल दो महीने का एरियर भी इसमें जुड़कर आएगा. ये लगातार चौथी बार है, जब महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर 12,868.72 रुपए का बोझ बढ़ेगा.
इससे पहले 4 राज्यों ने बढ़ाया DA
इससे पहले कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, गुजरात और उत्तराखंड ने राज्य कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ता का तोहफा दिया है. इन सभी राज्यों ने 4 फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ते का तोहफा दिया है. अब इन राज्य के कर्मचारियों को 4 फीसदी ज्यादा महंगाई भत्ता मिलेगा.
01:45 PM IST