DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों को आज मिलेगी खुशखबरी! कैबिनेट बैठक में हो सकता है महंगाई भत्ता (DA) 3% बढ़ाने का फैसला
7th Pay Commission - DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों को आज बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. दिवाली से पहले हो रही कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ता (dearness allowance) में 3 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है.
7th Pay Commission - DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों को आज बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली है. दिवाली से पहले हो रही कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ता (dearness allowance) में बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है. 1 जुलाई 2024 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता लागू हो सकता है. लंबे समय से चर्चा थी कि 50 फीसदी महंगाई भत्ता होने के बाद इसे शून्य कर दिया जाएगा. शून्य होने के बाद 50 फीसदी DA को बेसिक सैलरी में मर्ज कर दिया जाएगा. लेकिन, जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता (DA Hike) 50 फीसदी मिल रहा है.
कैबिनेट में हो सकते हैं ये बड़े फैसले
दिवाली के पहले हो रही कैबिनेट की इस बैठक में सरकार कई बड़े ऐलान कर सकती है. महंगाई भत्ता में इजाफे के ऐलान के अलावा कैबिनेट में कोस्टल शिपिंग बिल 2024 को भी मंजूरी मिल सकती है. वहीं दिवाली के त्योहार के पहले किसानों को राहत देने के लिए MSP बढ़ोतरी पर भी चर्चा की जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि रबी फसलों पर MSP 8% तक बढ़ाने की मंजूरी दी जा सकती है.
कितना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता?
महंगाई भत्ते (DA) में 3 फीसदी का ही इजाफा हो सकता है. ऐसा होने पर कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53 फीसदी हो जाएगा. शून्य होने की संभावना नहीं है. मौजूदा ट्रेंड के हिसाब से जून के नंबर्स आने पर भी ये 53.29 फीसदी ही पहुंचेगा. मतलब इसे बढ़ाकर 50 से 53 फीसदी किया जाएगा है. AICPI इंडेक्स से महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन की जाती है. इंडेक्स में अलग-अलग क्षेत्र से इकट्ठा किए गए महंगाई के आंकड़े दर्शाते हैं कि महंगाई की तुलना में कर्मचारियों का भत्ता कितना बढ़ना चाहिए.
1 जुलाई 2024 से ही होगा लागू
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान 23 अक्टूबर को होता है. लेकिन, इसे जुलाई 2024 से ही लागू किया जाएगा. बीच के महीनों का भुगतान एरियर के तौर पर होगा. 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जनवरी से जून तक के AICPI नंबर्स महंगाई भत्ता तय करते हैं. महंगाई भत्ता 53.36 फीसदी पहुंचा है. ऐसे में इस बार 3 फीसदी का इजाफा होना तय है. कुल महंगाई भत्ता 53 फीसदी हो जाएगा.
11:39 AM IST